इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा, Jeep Compass का नया Facelift Version

नई दिल्ली (राम अजोर): एसयूवी सेगमेंट में 27 जनवरी को Jeep Compass के नये Facelift Version को लॉन्च कर दिया जायेगा। बीते कई दिनों से मार्केट में इस मॉडल की चर्चा काफी गर्म थी। अब कंपनी इसे इसकी लॉचिंग की अधिकारिक घोषणा कर दी है। जिसकी लिए ओपन बुकिंग शुरू कर दी गयी है। कयास लगाये जा रहे है कि 27 जनवरी को इसकी डिलीवरी को शुरूआत होने के साथ ही कीमतों का भी ऐलान कर दिया जायेगा। पुराने मॉडल के मुकाबले फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने लुक में काफी तब्दीलियां की है। जो कि लोगों को काफी पसन्द आयेगी। आइये डाले इस पर एक नज़र…

जीप कम्पास के इस नये मॉडल में 2.0 लीटर के मल्टी जेट डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि कार को 350एनएम टार्क और 173बीएचपी की ताकत देगा। इसी मॉडल का दूसरे वेरियंट में 1.4 लीटर वाला मल्टी जेट डीजल लगा है, जो कि इंजन 250एनएम का टॉर्क और 161बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। मॉडल के डीजल इंजन में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (Automatic Gear box) और डीजल इंजन में 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिये गये है। सूत्रों के मुताबिक इसके बेसिक और अपर मॉडल की प्राइज रेंज 18 लाख से 27 लाख के बीच है।

Jeep Compass के Facelift Version में कंपनी ने इंटीरियर लुक पर खासा काम किया है। नये डैशबोर्ड के साथ इसमें सॉफ्ट लैदर टच दिया गया है। जो कि इंटीरियर लुक को काफी प्रीमियम फील देता है। इसके साथ ही इसमें 10.1 इंच का बेहद नया टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। जो कि UConnect 5 तकनीक से लैस है। ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके एक्सिटीरियर लुक में क्रोम फीनिशिंग के साथ फ्रंट में सेवन स्लैट सिग्नेचर ग्रिल (Seven Slat Signature Grill) दी गयी है। लुक को बोल्ड बनाने के लिए बंपर में एलईडी लाइट्स देने के साथ हेडलैंप्स को पतला और पैना किया गया है। इस बार के एलॉय व्हील पिछले मॉडल के मुकाबले काफी अलग है। इंटीरियर और एक्सिटीरियर लुक में अपग्रेडेशन को साफ देखा जा सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More