न्यूज डेस्क (समर्थ गौड़): Jharkhand Ram Navami Riots: रामनवमी हिंसा के कुछ दिनों बाद बिहार और पश्चिम बंगाल (Bihar and West Bengal) के कुछ हिस्सों में हड़कंप मच गया, झारखंड के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी, जमशेदपुर (Jamshedpur) में धार्मिक झंडे से हुई बेअदबी की वज़ह से जिले के कई इलाकों में दंगे और हिंसा हुई। जमशेदपुर में हिंदू त्यौहार के एक हफ्ते बाद भड़की रामनवमी की झड़पों को लेकर दंगा पुलिस तैनात की गई थी, गड़बड़ी के कारण शहर में निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी थी। जमशेदपुर के कुछ हिस्सों से आगजनी और मारपीट की खबरें सामने आयी थी।
झारखंड के जमशेदपुर के शास्त्रीनगर (Shastri Nagar) में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। धार्मिक झंडे के कथित अपमान के बाद दो गुटों के बीच ईंट-पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी। मौके पर दो दुकानों और एक ऑटो रिक्शा में दंगाइयो ने आग लगा दी और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़े। मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया और इलाके में कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गयी।
झारखंड के जमशेदपुर में 9 अप्रैल की देर रात झड़पें हुईं, जब रामनवमी के झंडे के कथित अपमान को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये। हालातों को सामान्य करने की कवायद के तहत इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने शांति बहाल करने के लिये फ्लैग मार्च निकाला पड़ा।
पुलिस ने कहा कि इलाके में शनिवार (8 अप्रैल 2023) रात से ही तनाव पसरा हुआ था, जब एक स्थानीय संगठन के सदस्यों ने पाया कि रामनवमी के झंडे पर मांस का टुकड़ा लटका हुआ था। बीते रविवार (9 अप्रैल 2023) शाम को हालात तब हिंसक हो गये जब एक दुकान में आग लगा दी गयी, जिसके बाद दोनों पक्षों में ईंट-पत्थरबाजी शुरू हो गयी।
ये वारदात रामनवमी के ठीक बाद बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ (Sasaram and Biharsharif) इलाकों में हुई झड़पों के कुछ दिनों बाद सामने आयी है, जहां कई दुकानों को लूट लिया गया और तोड़फोड़ की गयी, और रामनवमी समारोह के दौरान दो गुटों के बीच झड़प के बाद कारों में आग लगा दी गयी।
जहां अब बिहार और पश्चिम बंगाल में हालात सामान्य है, वहीं जमशेदपुर में तनाव बढ़ रहा है। दंगा पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की लगातार कोशिश कर रही है। उम्मीद है कि अगले दो दिनों तक जमशेदपुर में धारा 144 लागू रहेगी।