Mobile Tariff: जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की टैरिफ दरों में इज़ाफा, देखें नयी कीमतें

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): बीते कुछ हफ्तों में भारत के प्रमुख मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर्स ने अपने मोबाइल टैरिफ (Mobile Tariff) में इज़ाफा किया है। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के तुरंत बाद देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर रिलायंस जियो ने 1 दिसंबर से अपने प्रीपेड टैरिफ में 21 फीसदी के इज़ाफे का ऐलान किया।

टैरिफ दरों में इज़ाफे के बावजूद Jio ने Airtel और Vodafone Idea के मुकाबले अपने टैरिफ प्लानों को किफायती रखा है। माना जा रहा है कीमतों को फिक्स करने से टेलीकॉम इंडस्ट्री (Telecom Industry) में कॉम्पीटिशन जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी भी जियोफोन यूजर्स के लिये 28 दिनों के वैलिडिटी प्लान के लिये कम से कम वाले प्लान को 91 रुपये रखा है। जो कि प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों (Private Telecom Operators) द्वारा लिया जाना वाला सबसे कम शुल्क है। भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 28 दिनों की वैधता वाले एंट्री-लेवल प्लान (Entry-Level Plan) को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते वित्तीय सुधार के लिये अपने प्रीपेड प्लान टैरिफ में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। एयरटेल और वीआईएल इस बात पर कायम हैं कि कारोबार को बनाये रखने के लिये हर यूजर्स से 200 रुपये से 300 रुपये हर महीने लिये जाने चाहिये, लेकिन कॉम्पिटिटिव प्रेशर (Competitive Pressure) के कारण वे टैरिफ में इज़ाफा करने में नाकाम रहे।

एयरटेल का संशोधित प्रीपेड टैरिफ प्लान 400 रुपये के भीतर

28 दिनों के लिये 179 रुपये का प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस, 2GB डेटा

265 रुपये वाला प्लान 28 दिनों के लिये- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 1 जीबी/दिन डेटा

299 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिये- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 1.5जीबी/दिन डेटा

28 दिनों के लिये 359 रुपये का प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 2 जीबी/दिन डेटा

वोडाफोन आइडिया का संशोधित प्रीपेड टैरिफ प्लान 400 रुपये के भीतर

28 दिनों के लिये 179 रुपये का प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2GB डेटा

269 ​​रुपये का प्लान 28 दिनों के लिये- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 1जीबी/दिन डेटा

299 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिये- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 1.5जीबी/दिन डेटा

28 दिनों के लिये 358 रुपये का प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 2 जीबी/दिन डेटा

रिलायंस जियो का संशोधित प्रीपेड टैरिफ प्लान 400 रुपये के भीतर

28 दिनों के लिये 155 रुपये का प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2GB डेटा

24 दिनों के लिये 179 रुपये का प्लान- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 1GB/दिन डेटा

239 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिये- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 1.5जीबी/दिन डेटा

299 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिये- अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन, 2 जीबी/दिन डेटा

तीनों मोबाइल नेटवर्क- Airtel, VI, और Jio ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिनकी वैलिडिटी लंबी है। 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान जो रोज 1.5 जीबी से ज़्यादा डेटा देते करते हैं, अब तीनों नेटवर्क पर इसकी कीमत 600 रुपये से ज़्यादा हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More