न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जम्मू-कश्मीर (J&K) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीते मंगलवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में करीब 135 करोड़ रुपये की 27 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान सीमा सुरक्षा बल ने एक तस्कर को भी मारा गिराया। बीएसएफ के मुताबिक खुफ़िया जानकारी (intelligence information) के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है। माना जा रहा है कि तस्कर पाकिस्तान की ओर से आये थे। आगे की जांच के लिये आसपास के इलाकों में लगातार छानबीन की कवायद छेड़ी गयी है।
गौरतलब है कि देश में हेरोइन की तस्करी का नेटवर्क (Smuggling Network) पाकिस्तान, म्यांमार और नेपाल के रास्ते जुड़ा हुआ है। बीएसएफ के मुताबिक ये ज़ब्त की गयी बड़ी खेप है। फिलहाल इस मामले में अभी और जानकारियां सामने आना बाकी है।