न्यूज़ डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज (2 अप्रैल) तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (J&K Encounter) हुई। इस दौरान 2-3 आतंकवादियों के मुठभेड़ में फंसने की बात सामने आयी। मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की बात कही। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आधी रात के आसपास घाट मोहल्ले में गोलाबारी शुरू हुई। जिसके बाद संयुक्त सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी काफी पहले मिल चुकी थी।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पुलवामा जिले के घाट मोहल्ला काकापोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान जब आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया तो उन्होनें सुरक्षाबलों को खोज़ी दस्ते पर भारी स्वचालित हथियारों से फायर खोल दिया। जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज़्वाइंट टीम ने उन्हें मुंहतोड़ ज़वाब दिया।
बताया जा रहा है कि इस ज़्वाइंट टीम में जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और 50 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान शामिल थे। जैसे ज़्वाइंट टीम ने संदिग्ध इलाके की निशानदेही कर मोर्चा संभाला तो निशानदेही कर घेरेबंदी कर दी गयी। जिसके बाद दहशतगर्दों को सरेंडर करने के लिए कहा। जिसके ज़वाब में उन्होनें छिपकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। माना जा रहा है कि ये आंतकियों का वहीं संदिग्ध ग्रुप हो सकता है। जिसने बीते गुरुवार को श्रीनगर-पुलवामा सीमा के पास अहिरगम इलाके में बारामूला के जिला महासचिव अनवर अहमद पर हमला किया था।