J&K Encounter: मुठभेड़ में जैश कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आतंकी ढेर

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): J&K Encounter: पिछले 12 घंटों में लगातार और लंबे अभियानों के बाद सक्रिय आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा (Let-Lashkar-e-Taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM-Jaish-e-Mohammed) के कुल पांच पाकिस्तानी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में मारे गये। आईजीपी कश्मीर विजय शर्मा के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गये पांच आतंकियों में जैश का टॉप कमांडर जाहिद वानी (Jaish’s top commander Zahid Wani) भी शामिल है। बता दे कि पिछले 12 घंटों में पुलवामा के नायरा इलाके और बडगाम में दोहरी मुठभेड़ हुई।

कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने दोहरी मुठभेड़ों को बड़ी सफलता बताते हुए इसका ऐलान करने के लिये ट्विटर का सहारा लिया। कश्मीर पुलिस के ट्वीट में बीते 12 घंटों में नायरा और बडगाम में हुई दो मुठभेड़ों का ब्यौरा दिया गया। ट्विट के मुताबिक, पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन (Banned Terrorist Organization) लश्कर और जैश के 5 आतंकवादी बीते 12 घंटों में दोहरी मुठभेड़ में मारे गये। मारे गए आंतकियों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल था।

जम्मू-कश्मीर में एक और पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorists) की तलाश अभी भी जारी है। बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन में एक एके-56 राइफल भी बरामद की गयी। बता दे कि बीते शनिवार (29 जनवरी 2022) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ (Charar-e-Sharif) इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई गई है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अकेले जनवरी महीने में कुल 11 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें सुरक्षा बलों ने 8 विदेशी आंतकियों सहित 21 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने 9 सक्रिय आतंकियों को जिंदा और 17 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो कि आंतकियों के साथी थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More