न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): आज जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुई मुठभेड़ (J&K Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतकवादियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद इस घटना में अंज़ाम दिया गया। इस वारदात में आम नागरिक समेत जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए ट्विट कर लिखा कि- आतंकवादियों ने सोपोर में नगर निगम कार्यालय के कार्यालय पर भारी गोलीबारी की। इस दौरान ज़वान शफ़क़त अहमद को शहादत मिली। पार्षद रियाज़ अहमद मौके पर ही मृत हो गये और पार्षद शम्स-उद-दीन पीर बुरी घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाजपा के राज्य सचिव की मौजूदगी में बीडीसी अध्यक्ष फरीद खान की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक चल रही थी। इसी दौरान अज्ञात आतंकवादी/आतंकवादियों ने मीटिंग में लोगों पर भारी स्वचालित हथियारों से हमला बोल दिया। आसपास के लोगों के मुताबिक बीडीसी चेयरपर्सन फरीद खान डाक बंगले में मीटिंग में मशगूल थे। जिस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसायी। हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कॉबिंग ऑप्रेशन शुरू करते हुए पूरे इलाके का घेराव कर दिया गया। सभी एन्ट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को सील कर दिया गया। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। मौके पर मौजूदा सुरक्षाबलों की मदद के लिए अतिरिक्त बल (रिइन्फोर्समेंट) की रवानगी कर दी गयी है।