नई दिल्ली (शौर्य यादव): आज (22 मार्च) तड़के सुबह जम्मू और कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ (J&K Encounter) में तीन आतंकवादी मारे गये। मारे सभी आंतकी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। सूत्रों के मुताबिक शोपियां के मनिहाल इलाके में देर रात 2 बजे अज्ञात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद ज्वाइंट कॉम्बिंग ऑप्रेशन (Joint combing operation) शुरू किया था।
संयुक्त ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल मारे गये आतंकवादियों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए, आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े थे। मुठभेड़ जगह पर अभी भी दो आंतकी छिपे हुए है। जिन्हें ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।