न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): J&K: शोपियां के चक चोलन इलाके में सुरक्षाबलों (CRPF) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खब़र लिखे जाने तक इलाके के घेराबंदी कर दी गयी है। साथ ही कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की ज़्वॉइंट ऑप्रेशन टीम (Joint Operation Team) ने कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) छेड़ रखा है। इसी मुद्दे पर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्विट कर बताया कि- चक चोलन इलाके में एनकाउंटर शुरू हो चुका है। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों मौके पर मोर्चा संभाल लिया है।
बता दे कि इस इलाके में आंतकी गतिविधियों को देखते हुए कई बार राष्ट्रीय राइफल्स और पैरा कमांड़ों (Rashtriya Rifles and Para Commandos) की तैनाती की जा चुकी है। साथ ही कुछ ऑप्रेशंस में कश्मीर पुलिस को अर्धसैनिक बलों का भी साथ मिला है। अक्सर ये इलाका सीमापार से आये आंतकियों के लिये पनाहगाह बना हुआ था। इस इलाके से पाकिस्तानी आंतकी लॉचिंग पैड (Terrorist Launching Pad) काफी करीब है।