J&K: टॉप कमांडरों समेत इस साल 133 आंतकियों को किया ढ़ेर- कश्मीर आईजीपी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने आज खुलासा किया कि, इस साल कई टॉप कमांडरों समेत 133 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इस बात की पुष्टि खुद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Vijay Kumar) ने की। मीडिया के खास बातचीत के दौरान उन्होनें इस उपलब्धि का जिक्र किया।

आज कुलगाम में हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए कुमार ने कहा कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से एक आंतकी कई नागरिकों हत्याओं में शामिल था। आंतकियों की पहचान शिराज मौलवी और यावर भट (Shiraz Maulvi and Yavar Bhat) के तौर पर हुई है।

शिराज साल 2016 से ही आंतकी वारदातों में काफी सक्रिय था और कई नागरिक हत्याओं में उसका सीधा हाथ है। श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गये एक अन्य आतंकवादी की पहचान आमिर रियाज (Aamir Riaz) के तौर पर हुई। हाल ही में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटकर खुलासा किया कि- कुल दो आंतकी मारे गये। जिसमें एक आंतकी अज्ञात (Unknown Terrorist) है। हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। छानबीन और तलाश जारी है।

इससे पहले बीते गुरुवार (12 नवंबर 2021) को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) के चावलगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More