न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने शनिवार को बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में एक मुठभेड़ दौरान दो अज्ञात आतंकियों को मारा गिराया। बांदीपोरा के शोकबाबा जंगल में शनिवार (24 जुलाई 2021) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल दोनों ही ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। खब़र लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
इसके साथ ही दूसरी ओर पुंछ जिले (Poonch District) की कृष्णाघाटी सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान में एक ज़वान शहीद हो गया। शहीद जवान भारतीय सेना की 16 कॉर्प्स से जुड़ा हुआ था। जिसे व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नाम से भी जाना जाता है। 16 वीं कॉर्प्स ने ट्विट कर लिखा कि, सिपाही कृष्ण वैद्य के निधन पर रैंक के लोगों में दुख है। हम जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते है।
16 वीं कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने ट्विट कर लिखा कि व्हाइट नाइट कॉर्प्स और सभी रैंक बहादुर सिपाही कृष्ण वैद्य को सलाम करते हैं, जिन्होंने 23 जुलाई 2021 को कृष्णा घाटी सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान (Ultimate Sacrifice) दिया। उनके परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदनायें।