न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): Indian Army Recruitment 2021- भारतीय सेना एनसीसी की विशेष प्रवेश योजना के तहत अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित कर रही है। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष (Unmarried Man) और अविवाहित महिला उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इंडिया आर्मी एनसीसी एंट्री 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होकर 15 जुलाई 2021 को समाप्त होगी।
भारतीय सेना भर्ती 2021: रिक्ति विवरण
एनसीसी पुरुष – 50 पद (सामान्य श्रेणी के लिए 45 और युद्ध में घायल या शहीद हुए ज़वानों के आश्रितों के लिये 5)
एनसीसी महिला – 5 पद (सामान्य श्रेणी के लिए 4 और युद्ध में घायल या शहीद हुए ज़वानों के आश्रितों के लिये 1)
भारतीय सेना भर्ती 2021: वेतन
लेफ्टिनेंट- लेवल 10, 56,100 - 1,77,500 रूपये
कप्तान - लेवल 10 बी, । 61,300 - 1,93,900 रूपये
मेजर - लेवल 11, 69,400 - 2,07,200 रूपये
लेफ्टिनेंट कर्नल - लेवल 12, 1,21,200 - 2,12,400 रूपये
कर्नल - लेवल 13, 1,30,600 - 2,15,900 रूपये
ब्रिगेडियर- लेवल 13ए, 1,39,600 - 2,17,600 रूपये
मेजर जनरल - लेवल 14, 1,44,200 - 2,18,200 रूपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी - स्केल लेवल 15, 1,82,200 - 2,24,100 रूपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी+स्केल - लेवल 16, 2,05,400 - 2,24,400 रूपये वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी)- लेवल 17, 2,25,000/- (फिक्स्ड) सीओएएस लेवल 18 2,50,000/- (फिक्स्ड)
भारतीय सेना भर्ती 2021: पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास सभी वर्षों के अंकों को मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। उन्हें एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम दो/तीन साल (जैसा लागू हो) के लिये काम करना जरूरी होगा। जिसके लिये बी और सी सार्टिफेकट जमा करवाने होगें।
Indian Army भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग और एसएसबी साक्षात्कार (SSB Interview) शामिल हैं। वे उम्मीदवार जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, वे चयन केंद्र पर एसएसबी के सामने पेश होकर दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरेगें। स्टेज I को क्लियर करने वाले ही स्टेज II में जा पायेगें। जो किसी भी स्टेज में फेल होंगे उसे उसी दिन वापस भेज दिया जायेगा।