Partapgarh News: पत्रकार की मौत, जिला पुलिस ने शुरू की छानबीन

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): बीते रविवार (13 जून 2019) को देर करीब 11 बजे रात जिला प्रतापगढ़ (District Partapgarh) में रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव के मरने की खब़र सामने आयी। जिसके बाद एसपी प्रतापगढ़ के निर्देश पर तुरन्त कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय सुलभ श्रीवास्तव पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर से रिर्पोटिंग करके लौट रहे थे।

घर वापस आने के दौरान सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास सड़क के किनारे पोल और हैड पम्प से टकराकर मोटर साइकिल से गिरकर वो गम्भीर रुप से ज़ख्मी हो गये। इसी बीच मौजूद लोगों उन्हें सड़क से हटाकर किनारे पर ले आये। उनके मोबाइल की कॉन्टेक्ट लिस्ट (Contact List) से नंबर निकालकर उनके परिजनों और संबंधियों को घटना की सूचना दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला पुलिस को रवाना कर दिया गया।

घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने उन्हें तुरन्त एम्बुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा। प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने सुलभ श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। घटना की संजीदगी को देखते हुए मौके पर थाना पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी (Additional Superintendent of Police East) ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसी के साथ जांच अधिकारी को घटना से जुड़े दूसरे पक्षों की जांच करने और जरूरी कानूनी कार्रवाई को अंजाम देने के निर्देश दिये गये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More