देशभर में संशोधित नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर मचा घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते शाहीन बाग जैसी आम जगह काफी मशहूर हो गयी। बीजेपी के कई बड़े नेता इन मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने की बात कर चुके हैं। ताकि जनता के बीच भय और आतंक का माहौल ना बने। इस बीच
कर्नाटक भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिससे पत्रकार राणा अय्यूब बुरी तरह भड़क गई।
कर्नाटक भाजपा ने लिखा कि- कागज नहीं दिखाएंगे हम, अपनी कागजातों को तैयार रखिए आप लोगों को इसकी जरूरत एनपीआर के दौरान पड़ेगी
कर्नाटक भाजपा के इस ट्वीट पर राणा अय्यूब जवाबी हमला करते हुए लिखती है कि- यह सत्तारूढ़ पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है। जिससे मुसलमानों को सीधा खतरा है। दुनिया के सामने मुसलमानों को दोयम दर्जे के नागरिक के तौर पर पेश करना, नरेंद्र मोदी के एजेंडे का सीधा सबूत है। हममें से कई लोग गलत जगह में रहने के कारण पागलपन के शिकार हो चुके है। जबकि खतरा घर की दहलीज पर दस्तक दे रहा है।
राणा अय्यूब के ट्विट के ज़वाब में कर्नाटक भाजपा ने लिखा कि, पत्रकार मोहतरमा शांत रहें। हमने लोगों से उनके कागजात संभालने की अपील की है, ऐसे में धमकी की बात कहां से आ गई ? खतरे की बात करना आपकी जेहाद्दी की दुनिया होती होगी, ना कि हमारे हिंदुत्व वाले भारत में। मुसलमान आपकी नजरों में दोयम दर्जे के नागरिक हो सकते हैं, लेकिन पीएम मोदी के लिए वे भारतीय हैं।भारत माता की जय