Kangana Ranaut की कार पर भीड़ ने किया हमला, एक्ट्रैस ने कहा हमला सियासत का नतीज़ा

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्में रोमांच खड़े करने के लिये जानी जाती हैं। कंगना अक्सर अपने काम से अपने फैंस को प्रभावित करने में कामयाब रहती हैं, लेकिन हम ये भी जानते हैं कि कुछ मामलों पर अपनी राय के कारण वो अक्सर विवादों में आ जाती हैं। उनके खिलाफ हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में सिख समुदाय (Sikh community) को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी।

आज कंगना ने पंजाब का दौरा किया और खुलासा किया कि भीड़ ने उनकी कार पर हमला किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “जैसे ही मैं पंजाब में दाखिल हुई भीड़ ने मेरी कार पर हमला कर दिया… वो कह रहे हैं कि वो किसान हैं”

कंगना ने इस मुद्दे पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आगे कहा कि- “मैं हिमाचल से निकली और पंजाब पहुंची क्योंकि मेरी फ्लाइट रद्द कर दी गयी थी। मेरी कार को भीड़ ने घेर लिया है जो खुद को किसान बता रहे है और मुझ पर हमला कर रहे है। वे मुझे गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।" आगे राजनीति और मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, "इस देश में इस तरह की मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) खुले तौर पर हो रही है, अगर मेरे पास सुरक्षा नहीं होती तो क्या होता? बेहद हैरत वाले हालात है। यहां बहुत सारे पुलिस वाले हैं लेकिन फिर भी मेरी कार को जाने की मंजूरी नहीं है। क्या मैं कोई राजनेता हूँ? ये रवैया बेहद हैरत से भरा हुआ है। बहुत सारे लोग मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हैं और ये हालात उसी का नतीज़ा है। अगर पुलिस यहां नहीं होती तो वे खुलेआम लिंचिंग कर रहे होते। धिक्कार है इन लोगों पर!"

गौरतलब है कि ये मामला उस वक़्त सामने आया जब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee- DSGMC) द्वारा उपनगरीय खार पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के एक दिन बाद एफआईआर दर्ज की गयी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक कंगना पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया था, जो किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को प्रतिबंधित करता है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुंबई के कारोबारी अमरजीत सिंह संधू, जो DSGMC टीम का हिस्सा थे, ने सोमवार (29 नवंबर 2021) को मुंबई पुलिस के सामने शिकायत पेश की। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कंगना पर सिख संस्कृति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More