नई दिल्ली (देवव्रत उपाध्याय): दिल्ली के कंझावला इलाके में हिट एंड रन केस (Kanjhawala Death Case) का मामला और पेचीदा होता जा रहा है। इस वारदात से जुड़े कुछ और सीसीटीवी वीडियो सामने आये हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मृतका अंजलि की जघन्य हत्या को लेकर अपने कुछ बयान बदले हैं।
अभी तक दिल्ली पुलिस ने कहा था कि कार सवार लोगों ने पीड़िता की स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद लड़की उनकी कार के नीचे वो फंस गयी, आरोपी गाड़ी चलाते रहे और पीड़िता के लाश को दिल्ली की सड़कों पर करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे। दिल्ली पुलिस इसे हिट एंड रन का मामला मान रही है, लेकिन पीड़ित परिवार इसे मानने को अब भी तैयार नहीं है।
जब मृतका अंजलि (Deceased Anjali) की लाश मिली तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। इस वजह से पीड़िता का परिवार वारदात को रेप और हत्या से भी जोड़कर देख रहा है।
दिल्ली पुलिस ने मामले पर कहा कि अंजलि की दोस्त निधि हादसे की चश्मदीद थी और उसके पीछे स्कूटी पर बैठी थी। निधि (Nidhi) ने कहा कि होटल से निकलने के बाद अंजलि ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी, जो हादसे की वजह बनी। हालांकि निधि ये नहीं बता रही हैं कि हादसा होने के तुरंत बाद उसने पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी। निधि का कहना है कि हादसे की घटना से वो बेहद घबरा गयी थी और वो सीधे अपने घर चली गयी।
इस मामले की जांच स्पेशल सीपी शालिनी सिंह (Special CP Shalini Singh) के पास है। बीती देर रात वो पुलिस टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंची, जहां पीड़िता का लाश मिली थी। देर रात फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने भी इलाके से सबूत जुटाये। दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी वीडियो, चश्मदीदों और डिजिटल सबूतों की बुनियाद पर पूरे हादसे की टाइमलाइन बनायी जायेगी, जिसके बाद आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी।
अभी तक जो सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं, उनमें बलेनो कार के बाईं ओर आगे के टायरों में कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है। इसे अंजलि की लाश बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद अंजलि का पैर उसमें फंस गया था, जिसके बाद घसीटे जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। मृतका अंजलि की दोस्त निधि ने इसकी पुष्टि की। हादसे के वक्त निधि अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार थी। निधि के मुताबिक हादसे के बाद अंजलि दर्द से चीखती रही, लेकिन कार सवार लोगों ने कार नहीं रोकी और उसे घसीटते रहे।
अब दिल्ली पुलिस की ओर से मामले के कई पहलुओं का खुलासा किया जा रहा है, खासकर निधि और अंजलि की लड़ाई सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बाद।