नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): कंझावला दुर्घटना (Kanjhawala Death Case) की शिकार 20 वर्षीय अंजलि नशे में थी, जब मारूति बलेनो कार (Maruti Baleno Car) ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, महिला की दोस्त निधि ने बीते मंगलवार (3 जनवरी 2022) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बताया कि वो और मृतका अंजलि दिल्ली के विवान पैलेस होटल में कुछ आदमियों के साथ पार्टी कर रही थीं। निधि ने ओयो मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये होटल का कमरा नंबर 104 आठ सौ रुपये में बुक किया था।
निधि और अंजलि अपने छह दोस्तों के साथ होटल के कमरे में थीं। वो नये साल 2023 की शुरूआत का जश्न मनाते हुए होटल में हंगामा कर रहे थे। होटल में ठहरे कई लोग इन लोगों के रवैये से नाराज़ थे, क्योंकि अंजलि और निधि के साथ पार्टी करने वाले लोग काफी शोर शराबा मचा रहे थे। इन लोगों के आपस में भी झगड़ा हुआ था। कार खराब होने पर होटल में रूके कुछ लोगों ने बताया कि जब वो होटल में दाखिल हुए तो कुछ पुरुष और महिलायें होटल के कॉरिडोर में आपस में लड़ रहे थे।
होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात (31 दिसंबर 2022- 1 जनवरी 2023) निधि और अंजलि के बीच शराब के नशे में मारपीट हुई थी। जिस कमर में पार्टी हुई वो शनिवार शाम 7 बजे कमरा बुक किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों लड़कियों को कई मौकों पर होटल में देखा गया था। हादसे के वक्त दोनों शराब के नशे में थी।
सामने आयी सीसीटीवी फुटेज में दो महिलायें स्कूटी पर सवार दिख रही हैं। आरोपी दूसरी तरफ से आये और स्कूटी को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद निधि को मामूली चोटें आयी, जबकि पीड़िता का पैर कार के एक्सल में फंस गया, और वो कई किलोमीटर तक घसीटती चली गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में रेप की बात से इनकार किया गयया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतका अंजलि के शरीर पर 40 गंभीर चोटें थीं। उसकी खोपड़ी भी टूट गयी थी। निधि ने कहा कि कार चालक की गलती से हादसा हुआ है। उसने ये भी कहा कि अंजलि बहुत नशे में थी और स्कूटर चलाने की जिद कर रही थी। हादसे के बाद निधि बिना किसी को बताये मौके से चली गई क्योंकि वो काफी डर गयी थी।
अभियुक्तों ने कहा कि अंजलि स्कूटी को टेढ़ी-मेढ़ी तरीके से चला रही थी। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों की पुष्टि कर रही है। अभियुक्त वारदात के वक्त कथित तौर पर नशे में थे।