Kannur: पय्यानुर में RSS कार्यालय पर बम से हुआ हमला, पुलिस ने शुरू की छानबीन

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): आज (12 जुलाई 2022) केरल पुलिस (Kerala Police) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कन्नूर जिले के पय्यानुर (Payyanur in Kannur District) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय में बम फेंका गया, घटना आज (12 जुलाई 2022) तड़के सुबह की है। इस कथित हमले में एक खिड़की के शीशे भी टूट गये मामले पर पय्यान्नूर पुलिस ने कहा कि, “कन्नूर जिले के पय्यान्नूर में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंका गया। ये घटना आज सुबह हुई, हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गये।”

घटना की जानकारी सामने आते ही नागपुर आरएसएस मुख्यालय (Nagpur RSS Headquarters) और दिल्ली में केशवकुंज (Keshavkunj in Delhi) की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया। नाम ना बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में पीएफआई (PFI) या सीपीआई-एम (CPI-M) का हाथ हो सकता है, जिसे लेकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) की सुरक्षा समीक्षा करने के साथ ही संघ के अन्य आनुषांगिक संगठनों (Affiliated Organizations) के कार्यालयों और पदाधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More