Karnataka कैबिनेट का होगा विस्तार, 24 विधायक लेगें मंत्री पद की शपथ

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Karnataka: कांग्रेस पार्टी ने बीते शुक्रवार (26 मई 2023) को उन 24 विधायकों की लिस्ट जारी की, जिनके आज (27 मई 2023) नवगठित मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) की अगुवाई वाली सरकार में मंत्रियों के तौर पर शपथ लेने की उम्मीद है। आज शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खांद्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगाडागी शिवराज संगप्पा, शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष एस लाड, एनएस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र (MC Sudhakar and B Nagendra) का नाम शामिल हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA- United Progressive Alliance) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इससे पहले 24 मई को सीएम सिद्धारमैया पार्टी नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिये दिल्ली पहुंचे थे।

18 मई को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कर्नाटक में सीएलपी नेता के तौर पर सर्वसम्मति से चुना गया था, कर्नाटक में शानदार जीत के साथ विचार-विमर्श के दिनों के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार के नाम अंतिम रूप दिया। सिद्धारमैया ने 20 मई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के साथ जिन्होंने उनके डिप्टी और अन्य आठ ने मंत्रियों के तौर पर शपथ ली।

कांग्रेस ने 10 मई को 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को बाहर कर 135 सीटों पर जीत हासिल की थी, भाजपा (BJP) को इस दौरान दक्षिण में अपनी मौजूदगी गंवानी पड़ी और उसे 66 सीटें मिली।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More