न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): See Video: काजू के आकार के अंडे के बारे में कभी देखा या सुना है? फिलहाल ऐसा ही कुछ देखने में आ रहा है। गांववालों के आकर्षण का केंद्र बनी एक मुर्गी काजू के आकार के अंडे देने के लिये जानी जाती है। कर्नाटक (Karnataka) में एक काली मुर्गी ने दस अंडे दिये हैं और ये सभी काजू के आकार के हैं! मुर्गी के मालिक प्रशांत अंडों के इस साइज़ को लेकर अचरज में पड़ गया और मुर्गी को वैटरनरी (पशु चिकित्सक) के पास ले गये। देखते ही देखते आस-पड़ोस में ये खबर फैल गई, जिससे आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
इस महीने की शुरूआत में ही प्रशांत मुर्गी पालन (Poultry) का काम शुरू किया था। मुर्गी ने जब काजू के साइज के अंडे देने शुरू किये तो इस खब़र ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। इस घटना के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक (Belthanagadi Taluka) में स्थित कर्नाटक के लैला गांव (Laila Village) अब हर किसी की जुबान पर है। मुर्गी के मालिक प्रशांत को लगा कि जब उसने पहली बार अंडे देखे तो वो हंस रहा था। मुर्गी ने हाल ही में अंडे देना शुरू किया और अब तक प्रशांत ने काजू के साइज के दस अंड़ों के अपने पास रखा हुआ है।
शुरुआत में जब परिवार ने पहला अंडा देखा तो वे हैरान रह गये। लेकिन उन्होंने इसके बारे में कुछ भी करने से पहले एक और दिन इंतजार करने का फैसला किया। लगातार तीन दिन बाद भी मुर्गी काजू के आकार के अंडे देती रही। सेलिब्रिटी मुर्गी (Celebrity Hen) और उसके अंडों के झुंड को देखने के लिये लोग अब प्रशांत के घर आने लगे हैं। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि मुर्गी की शेल ग्रंथि में कुछ समस्या है या उसके प्रजनन अंगों में कीड़े हैं।