न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): कर्नाटक (Karnataka) के मंत्री प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) ने भाजपा पर जहर उगलने और देश में सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण पोस्ट करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ने हाल ह में जेपी नड्डा, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) और भाजपा के चंडीगढ़ (Chandigarh) अध्यक्ष अरुण सूद (Arun Sood) के खिलाफ राहुल गांधी को लेकर दुर्भावनापूर्ण एनिमेटेड वीडियो जारी करने के लिये पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले को लेकर प्रियांक खड़गे ने कहा कि, “लंबे समय से बीजेपी (BJP) का आईटी हैंडल जहर उगल रहा हैं, सांप्रदायिक वैमनस्य फैला रहा हैं। झूठी खबरें फैलाने में उनका कोई सानी नहीं हैं। इसलिए ये सही समय है कि इन लोगों पर वाज़िब कार्रवाई करने की जरूरत है, जिसमें उनके आईटी प्रमुख भी शामिल हैं।”
बेंगलुरु (Bangalore) के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन (High Grounds Police Station) में अपनी शिकायत में खड़गे ने आरोप लगाया कि मालवीय के ट्विटर हैंडल पर 17 जून को प्रसारित वीडियो को न सिर्फ राहुल गांधी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से पोस्ट किया गया था बल्कि इसे सांप्रदायिक कलह को भड़काने के लिये भी पोस्ट किया गया था। ये पोस्ट कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के छवि को गलत तरीके से पेश करती हैं।
खड़गे ने कहा कि, “उन्होंने 17 जून को जो कुछ भी सोशल मीडिया के द्वारा पब्लिक डोमेन में रखा वो काफी दुर्भावनापूर्ण है और हम उसके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं। इसलिये हमने आज शिकायत दर्ज करवायी है। हम इस शुरूआत को तार्किक अंत तक ले जायेगें।”
दर्ज की हुई शिकायत में कहा गया है कि भाजपा की ओर से पेश किये गये वीडियो में दावा किया गया है कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश को बांटने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।