Kathua District: पेड़ लटकती मिली भाजपा नेता की लाश, पुलिस ने शुरू की छानबीन

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): जम्मू-कश्मीर में एक झकझोर देने वाली वारदात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। बता दे कि भाजपा नेता (BJP leader) कुछ समय पहले लापता हो गये थे और उनकी लाश कठुआ के हीरानगर टाउन इलाके (Hiranagar Town localities of Kathua) में मिली। हालांकि उनकी फांसी के पीछे का सही वज़हों और जानकारियों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। मौत के सही कारणों की जांच के लिये एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज (24 अगस्त 2022) तड़के सुबह हीरानगर कस्बे में एक गांववाले ने अपने घर से कुछ दूरी पर भाजपा नेता सोम राज (BJP leader Som Raj) की लाश पेड़ से लटकी देखी और तुरन्त पुलिस को इसकी जानकारी दी। मृतक भाजपा नेता के शरीर पर खून के निशान पाये गये और जिसके बाद लाश को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

भाजपा नेता सोम राज कल (23 अगस्त 2022) से ही लापता थीं, जिसके बाद उनकी लाश रहस्यमय हालातों में एक पेड़ से लटकी मिलीं। इस मामले में हीरानगर पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत पूछताछ की कार्यवाही शुरू कर दी है।

परिवार के सदस्यों और कई भाजपा नेताओं ने उनकी मौत की जांच की मांग की। मेडिकल और कानूनी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद मृतक भाजपा नेता की लाश को अंतिम संस्कार के लिये उनके कानूनी वारिसों को सौंप दिया गया।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आरसी कोतवाल ने मामले पर कहा कि वारदात की जांच के लिये एसडीपीओ बार्डर की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जिन नेताओं पर परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है, उनसे भी पूछताछ की जायेगी और मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।

बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में किसी भाजपा नेता को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो सालों में घाटी में 23 से ज्यादा बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More