न्यूज़ डेस्क (मोनी): Kejriwal सरकार ने राजधानी में बाल कल्याण और शिक्षा की दिशा में एक और महतवपूर्ण कदम उठाते हुए बाल कल्याण और स्कालरशिप के लिए 185 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। बीते मंगलवार को हुई कैबीनेट बैठक के दौरान बाल कल्याण योजना (child welfare scheme) को लेकर अहम फैसला लिया गया साथ ही सरकार ने कुछ बयान भी जारी किए हैं। सरकार ने बाल कल्याण योजना को लेकर 185 करोड़ की मंजूरी दी हैं। ये भी पढ़ें – LIVE शो के दौरान रेडियो पर एक कॉलर ने PM Modi की माँ को दी ‘गाली’
बता दें कि जारी बयान में दिल्ली सरकार ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों, लाडली योजना, विशेष जरुरतों वाले बच्चों की सहायता के लिए और दिल्ली सरकारी स्कूलों में पुस्तकालय के लिए धन आवंटित किया जाएगा।
गौरतलब है कि लाडली योजना के तहत दिल्ली सरकार ने 100 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी और SC,OBC,ST वर्गे से आने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के तहत 75.98 करोड रुपये की धनराशि को मंजूर कर दिया हैं। इन छात्रवृतियों में एससी, एसटी, अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए कक्षा 1 से 12 तक मिलने वाले प्री-मैट्रिक,पोस्ट-मेरिट स्कॉलरशिप शामिल है।
‘टैलेंट प्रमोशन स्कीम के तहत दिल्ली सरकार ने विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों और दिव्यांग बच्चों के लिए 2 करोड़ की राशि को स्वीकृत किया हैं। टैलेंट प्रमोशन स्कीम (talent promotion scheme) का उद्देश्य सभी को समावेशी शिक्षा तक आसानी से पहुंचाना हैं साथ ही दिल्ली सरकार ने लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के लिए और किताबों की सुरक्षा के लिए 7.20 करोड़ की राशि जारी की हैं। ये भी पढ़ें – LIVE शो के दौरान रेडियो पर एक कॉलर ने PM Modi की माँ को दी ‘गाली’