न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (19 फरवरी 2022) कहा कि वो आज दिल्ली के स्कूलों में 12,430 आधुनिक कक्षाओं का उद्घाटन कर ‘आप को निशाना बनाने वाले भ्रष्ट लोगों’ को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मुद्दे पर केजरीवाल ने ट्विटकर लिखा कि- देश के सारे भ्रष्टाचारी हमारे ख़िलाफ़ इकट्ठे हो गए हैं। आज हम दिल्ली के स्कूलों में 12,430 अत्याधुनिक क्लासरूम शुरू करके उनको करारा जवाब देंगे। ये देश इन भ्रष्टाचारियों के सामने नहीं झुकेगा। अब देश ने ठान ली है। अब देश आगे बढ़ेगा। बाबा साहिब और भगत सिंह के सपने पूरे होंगे।
बता दे कि पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने हाल ही में उन पर सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था। कुमार विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल सत्ता हासिल करने के लिये पंजाब की अलगाववादी ताकतों से हाथ मिलाने के लिये तैयार थे। इसमें उन्हें कोई ऐतराज नहीं दिखा।
इस मुद्दे पर सीएम चन्नी (CM Channi) ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को खत लिखा था, जिसके ज़वाब में गृहमंत्री ने उन्हें ज़वाब देते हुए खत लिखा और मामले पर वाज़िब कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
इससे पहले बीते शुक्रवार (18 फरवरी 2022) को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने केजरीवाल को उनके पूर्व सहयोगी द्वारा लगाये गये आरोपों पर फटकार लगाई थी और AAP को “अरविंद एंटी पंजाब” करार दिया था। बता दे कि ये बयान पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सामने आया है, जहां आप चुनाव लड़ रही है।
इस बीच केजरीवाल आज दिल्ली के 240 सरकारी स्कूलों में कुल 12,430 नये स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद आप सरकार द्वारा बनाए गये नये क्लासरूम की तादाद 20,000 तक पहुंच जायेगी।