Kejriwal ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा सात सालों में मेरे खिलाफ नहीं मिले सबूत

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (18 फरवरी 2022) कहा कि पिछले सात सालों में कई छापेमारी के बावजूद कोई भी केंद्रीय एजेंसी उनके खिलाफ कुछ नहीं ढूंढ पायी। केजरीवाल बठिंडा (Bathinda) में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिये प्रचार के आखिरी कुछ बाकी घंटों में उन्होनें ये अहम बात कही।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, “दिल्ली पुलिस (Delhi Police), प्रवर्तन निदेशालय, आयकर और अन्य एजेंसियों ने पिछले सात वर्षों में मेरे कार्यालय और घर पर छापे मारे, लेकिन कोई भी एजेंसी मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं ढूंढ पायी।” बता दे कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More