Kerala Election: चुनावों से पहले सीपीएम को करारा झटका, 100 कार्यकर्ता ने थामा भाजपा का दामन

न्यूज डेस्क (मिताली): जल्द ही केरल में चुनावी (Kerala Election) बिगुल फूंका जाने वाला है। जिसका आगाज़ सीपीएम को करारा झटका लगने के साथ शुरू हो चुका है। हाल ही में भाजपा जिला कमेटी ने दावा किया कि, कोवलम में सीपीएम पार्टी की दो शाखा समितियां (Two branch committees) भाजपा में शामिल हो गई है। इसी के साथ समिति के अनुरूप सीपीएम क्षेत्र कमेटी के कार्यकर्ता, विझिनजाम पंचायत के भूतपूर्व अध्यक्ष और मुक्कोला प्रभारकरन की अगुवाई में सीपीएम के करीब 100 सदस्यों अपनी पार्टी को छोड़कर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और वी. मुरलीधरन की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।

गौरतलब है कि सीपीएम पार्टी के नेलिकुननु शाखा समिति और पनाविला शाखा कमेटी के सदस्य अपनी इच्छा से भाजपा में पूर्णसहमति से शामिल हुए है। साथ ही जिला कमेटी ने बताया कि, किस- किस ने सीपीएम को छोड़ और भाजपा का भगवा धारण किया। जिला कमेटी का कहना है कि मुक्कोला प्रभाकरन के साथ शाखा के सचिव वायलकर मधु और कुछ वामपंथी विचारधारा (Leftist ideology) के नेता भी भाजपा में सम्मिलित हो गए है। हालांकि ये बात तो शीशे की तरह साफ गई है कि पार्टी में इस बड़े बदलाव से सीपीएम में हड़कंप मचना लाजिमी है। 

बहरहाल इस समय सीपीएम पार्टी को चुनाव के साथ-साथ पार्टी की अंदुरूनी गतिविधियों पर भी ध्यान देना जरूरी हो गया है। साथ ही भाजपा तिरुवनंतपुरम जिला के अध्यक्ष वी.वी. राजेश ने भी ऐलान किया है कि, कोवलम की नजदीकी मुलुर सीपीएम शाखा कार्यालय को भाजपा कार्यालय में जल्द तब्दील कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरंद्रन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर सीपीएम, कांग्रेस और जेडीएस को बताया कि करीबन 100 से ज्यादा स्थानीय पदाधिकारी माननीय केंद्रीय मंत्री जोशीप्रधान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए है। साथ ही दावा किया कि अब केरल में भगवा फहराने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि इस ट्वीट में सीपीएम कार्यकर्ताओं के भाजपा पार्टी में शामिल होने का वीडियो भी है।

चौंकाने वाली बात तो ये है कि सीपीएम कोवलम क्षेत्र कमेटी की तरफ से बयान आया और उन्होंने भाजपा के सभी दावों को गलत और बेबुनियाद बता दिया। अब इन सभी बयांनो ने एक अनोखा सवाल खड़ा कर दिया है कि किसका बयांन सही है और किस पार्टी का बयान गलत है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More