Kerala Floods And Landslides: सीएम पिनाराई विजयन ने बुलाई आपात बैठक, राज्य के हालात नाज़ुक

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): Kerala Floods And Landslides: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में बारिश प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिये आज (18 अक्टूबर 2021) आपात बैठक बुलायी। राज्य सरकार के दावों के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की तादाद अब तक बढ़कर 27 हो गयी है।

केरल के कोट्टायम जिले (Kottayam District) में बाढ़ और भूस्खलन से संबंधित घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी है जबकि इडुक्की में नौ लोगों की मौत हुई। साथ ही कोट्टायम और इडुक्की दक्षिणी में प्राकृतिक आपदा की सबसे ज़्यादा मार देखी गयी। साथ ही कई इलाकों से लोगों के डूबने की खब़रें भी सामने आ रही है।

कोझीकोड जिले से एक, त्रिशूर और पलक्कड़ (Thrissur and Palakkad) से एक-एक के डूबने के साथ अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इडुक्की के कंजर में शनिवार (16 अक्टूबर 2021) को एक कार के बाढ़ के पानी में फंस जाने से दो और लोगों की मौत हो गयी।

राज्य में भारी बारिश के कारण विभिन्न बांधों में जल स्तर में वृद्धि के बीच पिनाराई विजयन की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने जनता को अलर्ट जारी किया है कि कुछ बांधों के शटर उठाये जाएंगे जिससे दक्षिण और मध्य केरल में नदियों का जल स्तर बढ़ जायेगा।

एशिया के सबसे ऊंचे आर्क बांधों में से एक इडुक्की जलाशय में सोमवार को जलस्तर बढ़कर 2,396.96 फीट हो गया। बांध का पूर्ण जलाशय स्तर 2,403 फीट है और इसके लिये संबंधित विभागों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शोलयार, पंबा, काक्की और इदमलयार (Sholayar, Pamba, Kakki and Idamalayar Dams) जैसे अन्य बांधों में भी जल स्तर बढ़ रहा है।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पंबा बांध और कक्की बांध के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसे आज दोपहर से पहले खोल दिया गया।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More