न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बीते शुक्रवार (12 नवंबर 2021) को केरल के छह जिलों – तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की में आज (13 नवंबर 2021) के लिये ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया। मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी 6 जिलों में गरज़ के साथ भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। ये बारिश 13 नवंबर से 14 नवंबर के दरम्यान होगी।
इडुक्की बांध के नीचे और पेरियार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को खासतौर पर चेतावनी देते हुए सर्तक रहने की हिदायत दी गयी है। इस मामले पर इडुक्की जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बारिश जारी रहने के हालातों के बीच इडुक्की जलाशय के चेरुथोनी बांध (Cheruthoni Dam) के शटर शनिवार या रविवार को खोले जा सकते हैं। आईएमडी की वेबसाइट पर कहा गया है कि 1 से 12 अक्टूबर के दौरान केरल में 86 फीसदी ज़्यादा बारिश हुई है।
हाल ही में दक्षिण भारत के कई राज्य आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल गैर मानसूनी भारी बारिश (Non Monsoon Heavy Rain) से जूझ रहे है। इसके पीछे मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिससे चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के हालात बने है। इसका सीधा असर तटीय आंध्र (Coastal Andhra) के कई इलाकों पर पड़ता दिख रहा है। हालातों को देखते हुए उड़ीसा के गंजम समेत कई तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।