एंटरटेनमेंट डेस्क (रागिनी जयस्वाल): बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का आज जन्मदिन हैं। रवीना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू फूल बने अंगारे से किया था। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्म्स खिलाड़ियों का ख़िलाड़ी, अंदाज़ अपना अपना, बड़े मियाँ-छोटे मियाँ, दूल्हे राजा जैसी फिल्मों में रवीना ने बेहतरीन एक्टिंग की। लेकिन इस बार रवीना कुछ अलग अंदाज़ में नजर आयेंगी।
फिलहाल रवीना ने वापसी कन्नड़ फिल्म KGF के दूसरे सीज़न से की है। फ़िल्म का टीज़र देखने के बाद रॉकी (YASH) भाई के फैंस में ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिले। केजीएफ चैप्टर-2 में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और फरहान अख्तर सहित कई और सितारे भी हैं। जिसके चलते फ़िल्म मेकर्स ने रवीना के जन्मदिन के मौके पर उनके फिल्मी किरदार का लुक रिवील किया। जिसे फैंस खासा पसन्द कर रहे है। इस खास लुक में मरून साड़ी में पहने रवीना के चेहरे पर संजीदगी नज़र आ रही है। वो लोगों से घिरी बैठी नजर आ रही हैं। जिसे देखकर लगता है कि वो किसी कोर्ट या एसेंबली का सेट हो। फैंस कयास लगा रहे है कि, रवीना का किरदार (रमीका सेन) केजीएफ चैप्टर-2 में सिविल सर्वेन्ट या पॉलिटिशियन (Civil servant or politician) वाला हो सकता है।
फ़िल्म की मार्केटिंग टीम समय-समय पर फैंस को कलाकारों से रूबरू करवा रही हैं। फिल्म में संजय दत्त अधीरा के किरदार में है। मेकर्स ने एक्ट्रैस श्रीनिधि शेट्टी (Actress Srinidhi Shetty) के जन्मदिन के मौके पर उनकी भी एक तस्वीर साझा की थी। हाल ही में केजीएफ चैप्टर-2 की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी गयी है। जल्द ही संजय दत्त भी शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ेगें। एक मीडिया इन्टरव्यूह के दौरान रवीना टंडन ने कहा- मैं काफी वक़्त से केजीएफ टीम के साथ बातचीत कर रही थी। इसके कहानी के प्लॉट ने मुझे काफी इम्प्रेस किया। मेरे किरदार की स्क्रीन प्रेजेन्स इतनी स्ट्रॉग है कि मैं रोल के लिए मना ही नहीं कर पायी। डायरेक्टर प्रशांत (Director prashant) के बारे उन्होनें कहा कि- प्रशांत काफी शांत किस्म के क्रिएटिव इंसान है। सिल्वर स्क्रीन पर उनका काम काफी अविश्वसनीय रहता है। यहीं बात उन्हें आम से खास बनाती है। मेकर्स इसी साल केजीएफ चैप्टर-2 को रिलीज़ करने वाले थे, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इसकी रिलीजिंग डेट को अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।