स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): अरूणाचल प्रदेश (अरूणाचल प्रदेश) के रहने वाले किकबॉक्सर (Kickboxer) की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिर में चोट लगने से मौत हो गयी, बीते गुरूवार (25 अगस्त 2022) उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि की। बता दे कि बीते दो महीने में ये इस तरह की ये दूसरी घटना है। बीते जुलाई महीने में निकिल सुरेश के प्रतिद्वंद्वी ने उनके चेहरे पर जोरदार मुक्का मार दिया, जिससे उनके सिर में गहरी चोटें आयी बाद में बैंगलोर में उनकी मौत हो गयी।
किकबॉक्सर योरा ताडे (Kickboxer Yora Tade) बीते रविवार (21 अगस्त 2022) को चेन्नई (Chennai) में फाइनल मैच के दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी केशव मुडेल (Keshav Mudel) ने एक जोरदार फ्लांइग किक उनके सिर पर मारी, जिसके बाद वो रिंग में गिर गये। चोट के बाद योरा को तुरंत ब्रेन सर्जरी के लिये अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद उनकी मौत हो गयी।
योरा के दुखद निधन के बारे में ट्वीट करते हुए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu) ने ट्वीट किया कि, “ये जानकर झटका लगा कि हमारे उभर रहे किकबॉक्सर योरा ताडे दुनिया को अलविदा कर चुके है। प्यारे योरा ताडे तुमने बहुत ज़ल्दी हमारा साथ छोड़ दिया। मेरे पास दुख ज़ाहिर करने के लिये कोई शब्द नहीं है। आप हमेशा हमारे दिलो में रहेगों। शोक में डूबे परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनायें।”
इस बीच राजीव गांधी अस्पताल (Rajiv Gandhi Hospital) के एक डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की कि योरा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
बता दे कि योरा ताडे अरूणाचल प्रदेश के मिक्स्ड मार्शल आर्ट (Mixed Martial Arts) माहिर थे, उन्होनें हाल ही में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन टूर्नामेंट (World Association of Kickboxing Organization Tournament) के इंडियन एडिशन में फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। अब पुलिस ने मामले की जांच के लिये आधिकारिक कार्यवाही शुरू कर दी है और अधिकारी उनके शव को उनके गृहनगर भेजने के इंतज़ाम कर रहे हैं।