न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मुंडका थाने के पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बच्चे को बचाकर परिवार को सुरक्षित सौंप दिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की शिनाख़्त अरबिंद उपाध्याय के तौर पर की। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने करीब 1100 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अपहृत बच्चे को उसकी गिरफ्त से छुड़ाया।
26 मार्च को मुंडका थाने में अपहृत बच्चे की मां ने शिकायत की थी कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां (Tikri Kalan) के गांव में स्कूल जाने के बाद उनका बेटा लापता हो गया। जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि अरबिंद बिहार का रहने वाला है और आठवीं पास है, साथ ही वो अपने पैतृक गांव में हीना के नाम से ऑर्केस्ट्रा भी चलाता है।
पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिये तुरन्त पुलिस टीम तैनात किया। मामले की जांच के दौरान संदिग्ध संपर्क नंबरों की पहचान की गयी। पुलिस टीम ने लोकेशन को ट्रैक किया और आरोपी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) हासिल किया, जिसमें ये पाया गया कि आरोपी बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में सफर कर रहा था।
पूरी जानकारी हासिल करने के बाद दिल्ली पुलिस ने दबिश देने के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे संदिग्ध का पीछा करने के लिये तुरंत भेज दिया गया। पुलिस ने पीड़ित और आरोपी का पता लगाने के लिये टैक्निकल सर्विलांस (Technical Surveillance) का इस्तेमाल किया। पुलिस ने घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को भी दी थी और लगातार उनके संपर्क में बने रहे।
पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबर की लाइव लोकेशन और कस्टमर एक्विजिशन फॉर्म विवरण के आधार पर छापेमारी की और बिहार के सारण जिला (Saran District) के गांव खुतका दहवा में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बचाये गये बच्चे को परिवार को सौंप दिया गया।