नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): Kisan Andolan: हरियाणा के सोनीपत में सिंघू सीमा (Singhu border) पर किसानों के विरोध स्थल के पास आज एक अंग भंग लाश की बरामदगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक लाश पुलिस बैरिकेड्स से बंधी हुई पायी गयी। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सोनीपत के खुफ़िया विभाग के पुलिस उपाधीक्षक हंसराज ने संवाददाताओं को बताया कि एक पुलिस अधिकारी को सुबह करीब पांच बजे बैरिकेड्स से बंधा हुई लाश और एक अंडरवियर मिला। घटना के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी। मृतक अज्ञात है। अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें निहंगों सिख (Nihang Sikh) के एक समूह के बीच मृतक शख़्स को देखा जा सकता है। वीडियो में वो गहरे सदमे में जमीन पर पड़ा है और उसकी कलाई कट हुई है जिसमें से बहुत खून बह रहा है। वीडियो देखकर कयास लगाये जा रहे है कि मामला श्री गुरूग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) से बेअदबी का है। इसलिये इस हत्या और घटना को ईशनिंदा से जोड़कर देखा जा रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निहंगों का समूह उससे उसका नाम और पैतृक गांव का पता पूछ रहे है, लेकिन बुरी तरह से घायल शख़्स की मदद के लिये कोई आगे नहीं आ रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में खुलासा हुआ कि मृतक शख़्स पंजाब का तरनतारन (tarn taran) से तालुक्क रखता है। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
चश्मदीदों के मुताबिक वारदात तड़के सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है। लाश की हथेली काटने के अलावा उसकी गर्दन पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया है। मौके पर मौजूद निहंग सिखों ने आरोप लगाया कि मृतक ने पैसे एवज़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करते हुए अंग भंग कर दिया।
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस और मीडिया मौके पर पहुँच गयी। निहंग सिखों ने पुलिस को लाश नहीं उतारने दी साथ ही मीडियाकर्मियों को धमकी देते हुए फोटो और वीडियोग्राफी करने से रोक दिया। मौके पर पहुंचे बलदेव सिरसा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को लाश उतारने दी गयी। मामले की गहन छानबीन के लिये हरियाणा पुलिस उपाधीक्षक हंसराज और कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार लगातार सम्पर्क में बने हुए है।