Kisan Andolan: किसानों का खुला ऐलान, और भी तेज होगा आंदोलन

न्यूज डेस्क (उर्मिला जिनवाल): मोदीसरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानूनों को लेकर जहां एक तरफ किसान संगठन (Kisan Sangthan) अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अब प्रदर्शनकारी किसानों ने आंदोलन को ओर तेज करने के लिए कई रणनीति भी तैयारियां कर ली है। गौरतलब है कि संयुक्त किसान संगठन ने आंदोलन को और तेज करने के लिए साप्ताहिक शेड्यूल (Weekly schedule) भी बना लिया है। जिसे जारी भी कर दिया है।

वैसे बता दे कि आंदोलनकारियों ने ये फैसला संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद लिया। देखा जाए तो किसान अब अपने आंदोलन को तीसरे चरण पर लेकर जा रहें हैं। किसानों द्वारा जारी किया गया साप्ताहिक शेड्यूल को देखकर ऐसा लगता हैं कि- किसान अभी पीछे हटने के मूड में नहीं हैं।

ख़बरों की मानें तो किसान नेताओं ने ऐलान किया कि सभी किसान भाई 23 फरवरी को देशभर में ‘पगड़ी संभाल दिवस’ मनाएंगे। इस बैठक की अध्यक्षता किसान नेता इंदरजीत सिंह ने की। किसान मोर्चा ने बयान जारी बताया कि मंगलवार को यानि 23 फरवरी को पगड़ी संभाल दिवस पर चाचा अजीत सिंह एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती को (Swami Sahajanand Saraswati) याद किया जाएगा

सरदार अजीत सिंह एक देशभक्त ही नही बल्कि एक क्रांतिकारी भी थे और वो शहीद भगत सिंह के चाचा थे। भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह ने बताया कि इस दिन सभी किसान अपने स्वाभिमान को ज़ाहिर करने के लिए अपनी क्षेत्रीय पगड़ी पहनेंगे।

इतना ही नहीं अगले दिन यानी 24 फरवरी को किसान देशभर में ‘दमन विरोधी दिवस’ मनाएंगे और इस दिन किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध करेंगे। इसके अलावा मोर्चा ने बताया कि 26 फरवरी को दिल्ली में हो रहे आन्दोलन को तीन महीने पूरे हो जायेगें। ऐसे में युवाओं के योगदान को सम्मान देने के लिए ‘युवा किसान दिवस’ मनाया जाएगा और इसके अगले दिन 27 फरवरी को ‘मजदूर किसान दिवस’  मनाया जायगा। इसके साथ ही किसान मोर्चा ने सभी देशवासियों से अपील की है कि, दिल्ली में चल रहे धरने में आकर किसान मोर्चे को और ज़्यादा मजबूत करें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More