Kisan Andolan: किसानों की गांधीगिरी शुरू, टिकैत को मिल सकती है सपा से राज्यसभा की सीट ?

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन (Kisan Andolan) फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। अब समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने खुलकर उनको समर्थन देने की बात कही है। ऐसे वापसी कर रहे किसानों का जोश दुगुना हो चुका है। गांधीगिरी के रास्ते पर चलते हुए आज आंदोलनकारी किसान सद्भावना दिवस के मौके पर 1 दिन का उपवास रखेंगे। इस घोषणा के साथ ही प्रदर्शनकारी किसान लगातार मंच से, देश के सभी किसानों से एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं।

सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आज उपवास का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। सद्भावना दिवस मनाने के साथ आज किसान आंदोलन अपने 66 वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों की बदलती रणनीति और कवायदों के कारण स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। 26 जनवरी को हुए उपद्रव के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि, दिल्ली की सभी सीमाओं पर डटे प्रदर्शनकारी किसान पीछे हट जाएंगे लेकिन मौजूदा हालात इसके ठीक उल्ट है। मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत (Mahapanchayat) के बाद भारी तादाद में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर की ओर रुख किया।

बीते शुक्रवार को सिंघू बॉर्डर पर कुछ कथित स्थानीय लोगों ने आंदोलनकारी किसानों पर धावा बोला दिया। इस दौरान वहां पर जमकर पत्थरबाजी हुई। बचाव में उतरे पुलिसकर्मियों को हल्का लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी। इस गहमागहमी थाना अलीपुर एसएचओ आंदोलनकारी किसान द्वारा किये तलवार हमले में बुरी तरह घायल हो गये। यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश पर गाजीपुर धरना स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस आंदोलन में अतिक्रमण करने वाले अपराधिक तत्वों (Criminal elements) और असामाजिक लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसे लोग मौके का फायदा उठाकर हालातों को बुरी तरह बिगाड़ सकते हैं।

राकेश टिकैत को सपा से मिला राज्यसभा सीट का आश्वासन

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि, समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव (Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav) की ओर से राकेश टिकैत को खुला समर्थन मिला। अखिलेश यादव ने किसानों की मांगों को जायज मानते हुए मैदान में डटे रहने की सलाह दी। साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आंदोलनकारी किसानों को हर संभव मदद मुहैया करवाने और प्रदर्शन में उतरने की बात कही। बातचीत के दौरान उन्होंने राकेश टिकैत को सपा के टिकट पर राज्यसभा भेजने का आश्वासन दिया।  समाजवादी पार्टी के समर्थन से टिकैत खेमे में नया जोश देखने को मिल रहा है। जल्द ही आंदोलन में नई धार देखने को मिलेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More