नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा किसान आंदोलन (Kisan Andolan) रह-रह कर हिंसक हो जा रहा है। हाल ही में सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने एक निहंग सिख प्रदर्शनकारी को धर दबोचा। आरोपी का नाम हरप्रीत बताया जा रहा है। हरप्रीत पर आरोप है कि उसने सिंघु बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों पर तलवार से हमला किया। जिसके बाद मौके पर खलबली मच गयी। इसी दौरान वो पुलिस की जीप भी ले भागा। प्रदर्शन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत इस वारदात की जानकारी उच्च अधिकारियों को वायरलेस मैसेज (Wireless message) कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही समयपुर बादली के एसएचओ विकास दुबे ने आरोपी हरप्रीत का पीछा मुकरबा चौक तक किया। करीब 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद निहंग सिख हरप्रीत ने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया। एसएचओ ने अपने सहकर्मियों की मदद से आरोपी पर काबू पाकर उसे गिरफ्त में लिया। पूरी घटना मंगलवार देर रात को हुई। दिल्ली पुलिस ने दर्ज एफआईआर (FIR lodged) में हरप्रीत के खिलाफ हत्या और चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही उससे गहन पूछताछ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि उस पर ड्यूटी पर तैनात सरकारी मुलाजिम पर जानलेवा हमला करने की अतिरिक्त धाराओं को भी जोड़ा जा सकता है।
बीते मंगलवार रात 8:00 बजे इस घटना की सिलसिलेवार शुरुआत हुई। हरप्रीत ने पहले तलवार के बल पर दिल्ली पुलिस के जवान की जीप छीन ली। जिसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने उसका पीछा करना शुरू किया। जब उसने मुकरबा चौक के पास उसने खुद को पुलिस से घिरा पाया तो कार छोड़कर एक स्कूटी ले भागा। इसी जद्दोजहद में पकड़ में आने के बाद हरप्रीत ने एसएचओ आशीष दुबे पर तलवार से हमला (Sword attack) किया। जिसमें एसएचओ की गर्दन तलवार की चपेट में आने से बच गई। काफी करीब से किए गए, इस हमले में एसएचओ की गर्दन पर चोट लगी। जिसके बाद उन्हें देर रात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।