न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Kisan Andolan: तीन कृषि कानूनों के विरोध की पहली बरसी पर हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में किसानों की ‘किसान महापंचायत’ (Kisan Mahapanchayat) हुई। गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर भी किसानों ने शुक्रवार (26 नवंबर 2021) को आंदोलन की पहली बरसी मनायी। बता दे कि आंदोलनकारी किसान बीते 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि केंद्र इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Parliament) में कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिये आवश्यक विधेयक लायेगा। साथ ही पीएम मोदी ने भी ये भी कहा कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिये एक नये ढांचे पर काम करने के लिये विशेषज्ञ कमेटी (Expert Committee) का गठन करेगी।
इस बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि दूसरी बातों के साथ फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के मोर्चें पर दबाव बनाने के लिये ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकाला जायेगा, इस कवायद के तहत 29 नवंबर को 60 ट्रैक्टर संसद जायेगें।