Kisan Andolan: चक्का जाम के मद्देनज़र सुरक्षा चाक चौबंद, कई इलाके छावनी में तब्दील

नई दिल्ली (शौर्य यादव):दिल्ली की सभी सीमाओं पर आज चक्का जाम का आह्वान किया गया है। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) से जुड़े करीब सभी बड़े नेता अपने समर्थकों से इसे सफल बनाने की अपील कर रहे है। पिछली घटनाओं से सब़क लेते हुए। दिल्ली समेत हरियाणा और यूपी से लगी एनसीआर की सभी सीमाओं पर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। ऐसे में कई इलाके छावनी में तब्दील होते दिखाई दे रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों और स्थानीय प्रशासन दोनों तरफ सुगबुगाहट देखी जा रही है। मंच के किसान नेता लगातार देशव्यापी चक्का जाम का सफल बनाने की तकरीरें करते दिखाई दिये।

इस कवायद में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरफ चक्का जाम नहीं होगा। 3 घंटे के इस देशव्यापी चक्का जाम में किसान राष्ट्रीय और राजमार्गों को बाधित करेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली एनसीआर में पचास हज़ार से ज्यादा दिल्ली पुलिस अर्धसैनिक बलों और रिजर्व बटालियन (Reserve battalion) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही 12 मेट्रो स्टेशनों को किसी भी इमरजेंसी के तहत तुरन्त बंद और खोले जाने का फैसला किया गया है। सिंधु बॉर्डर पर आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने चक्का जाम सफल बनाने के लिए सभी प्रदर्शनकारियों से अपील की। आज ज्यादातर लोगों की निगाहें दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर टिकी हुई है।

किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए और संभावित उपद्रव से बचने के लिए पर्याप्त तैयारी की जा चुकी है।  किसान यूनियन ऐलान किया था कि, दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे बावजूद इसके आईटीओ चौराहे पर भारी मात्रा में दिल्ली पुलिस के जवानों और पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की गई है। एहतियात के तौर पर आईटीओ पर मल्टी लेवल बैरिकैटिंग की गयी है। साथ ही विकास मार्ग, अक्षरधाम, प्रगति मैदान, इन्द्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन, राजघाट, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और गीता कॉलोनी के पास भी बैरिकेटिंग लगाकर बाड़बंदी की गयी है।

देशव्यापी चक्का जाम लागू करने से पहले किसानों ने खुला ऐलान करते हुए कहा कि, इससे आपातकालीन सेवाओं और एंबुलेंस का आवागमन बाधित नहीं होगा। साथ ही जायज कारणों वाले वाहनों को तुरंत रास्ता देकर आगे निकाला जाएगा। ये कवायद पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी। प्रशासन के निर्देशों पर शांति और कानून व्यवस्था का पूरी तरह सम्मान किया जाएगा। आंदोलनकारी किसान शांतिपूर्ण और मर्यादित (Peaceful and decent) ढंग से चक्का जाम को सफल बनाएंगे, जिसके लिए आवश्यक निर्देश प्रदर्शनकारी किसानों के बीच जारी कर दिए गए हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More