Kisan Andolan: देश पर तालिबानी सरकार का कब़्जा: राकेश टिकैत

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union-BKU) के नेता राकेश टिकैत ने करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के लिए हरियाणा सरकार की आलोचना करते हुए खट्टर सरकार (khattar government) पर तीखा ज़ुबानी हमला किया। उन्होनें कहा कि देश पर तालिबान सरकार ने कब्जा कर लिया है। तालिबान देश में मौजूद है और इन तालिबानी कमांडरों की पहचान की जानी चाहिये।”

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज (lathi charge on farmers) के विरोध में टिकैत ने आगे कहा, "एक कमांडर है जिसे सिर तोड़ने का आदेश दिया गया। पुलिस के जरिये वो पूरे देश पर कब्जा करना चाहता हैं।" इससे पहले आज (29 अगस्त 2021) टिकैत ने ट्विटर के जरिये हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लताड़ा और उनकी तुलना जनरल डायर से करते हुए कहा कि, 'खट्टर का व्यवहार जनरल डायर (General Dyer) जैसा है।

टिकैत ने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) द्वारा किसानों पर किये जा रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और किसान इसका ज़वाब देगा। टिकैत ने इससे पहले करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों से बीते शनिवार शाम 5 बजे तक हरियाणा में सभी राजमार्गों और टोल प्लाजा को अवरुद्ध करने का आह्वान किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More