न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर किसानों के विरोध (Kisan Andolan) के मद्देनजर बीते मंगलवार (24 अगस्त 2021) 40 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इस मामले पर मुरादाबाद रेलवे डिवीजन (Moradabad Railway Division) के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) सुधीर सिंह ने कहा कि टिकट बुक करने वालों को रिफंड मिलेगा।
उन्होंने कहा कि, “किसानों के विरोध के चलते लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित (Ensure Safety) करने के लिए 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 21 ट्रेनों को भी तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किया है, उन्हें इसका रिफंड मिलेगा।”
काउंटर से टिकट खरीदने वालों को भी रिफंड मिलेगा और उनके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्री फंसे रहे। जानकारी ना होने के कारण यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल देखा गया है। असुविधा और जानकारी ना होने के कारण आम यात्री रेलवे प्रशासन (Railway Administration) से खासा नाराज़ दिखा।
किसान तीन नये अधिनियमित कृषि कानूनों (Three newly enacted agricultural laws) के खिलाफ कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। जिनमें शामिल है। 'कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, 'कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020' और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020