Kisan Andolan: महापंचायत में देखने को मिला जन सैलाब, मोदी सरकार को दी चेतावनी और की ये तीन बड़ी मांगे

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): किसान आन्दोलन (Kisan Andolan) में आगे की रणनीति तय करने के लिए हरियाणा में जींद (Jind) के कंडेला (Kandela) में किसानों की महापंचायत (Mahapanchayat) चल रही है जिसमें भारी जन सैलाब देखने को मिला है। कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के भाषण से कुछ मिनटों पहले ही मंच। और पढ़ें – Kisan Andolan: अब मियां खलीफा उतरी समर्थन में, ट्विट कर कहीं ये बात

इस महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत कर रहे है साथ ही इस महापंचायत में 50 से अधिक खाप पंचायतों (Khap Panchayat) के प्रतिनिधि भी मौजूद है।

किसानों की आगे की रणनीति तैयार करने के लिए की गई इस महापंचायत में आज तीन प्रस्ताव पास किये गये है। जानिये क्या है ये तीन प्रस्ताव –

  • पहला प्रस्ताव: सरकार तीनों नए कृषि कानूनों को वापिस ले
  • दूसरा प्रस्ताव: 26 जनवरी पर हुई हिंसा के आरोप में गिरफ़्तार सभी आरोपियों को जल्दी रिहा किया जाए
  • तीसरा प्रस्ताव: 26 जनवरी पर हुई हिंसा के बद्द किसान नेताओं पर दर्ज मामले वापिस लिए जाएँ

आपको बता दें कि कंडेला गाँव उस वक्त चर्चा में आया जब यहां बिजली बिलों को लेकर आंदोलन के दौरान किसानों ने कई अधिकारियों को बंधक भी बनाया था और करीबन 2 महीने तक जींद-चंडीगढ़ मार्ग जाम रखा था। किसानों की कई बार पुलिस के साथ झड़प भी हुई। और पढ़ें – Kisan Andolan: अब मियां खलीफा उतरी समर्थन में, ट्विट कर कहीं ये बात

गौरतलब है कि 2002 के इस आंदोलन में गोलीबारी में 9 किसानों की मौत हुई और कई किसानो को गम्मीर चोटे भी आई थी, उस समय प्रदेश में ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे। किसानों ने चौटाला परिवार का राजनीतिक बहिष्कार किया और चौटाला व उनके किसी भी परिवार के सदस्य को कंडेला में घुसने भी नही दिया था।

किसानों की ये महापंचायत सरकार के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बनती नज़र आ रही है। महापंचायत में सरकार को ये चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी तो हम केवल कानून वापिस लेने की मांग कर रहे है लेकिन अगर सरकार अपने रुख पर कायम रहती है तो हम गद्दी वापसी की भी मांग कर सकते है।

फिलहाल किसानों ने 6 फरवरी को तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी चक्का जाम करने की घोषणा की हुई है। अब देखना ये होगा की सरकार इसका किस तरह सामना करती है। और पढ़ें – Kisan Andolan: अब मियां खलीफा उतरी समर्थन में, ट्विट कर कहीं ये बात

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More