Kisan Tractor Parade Live: किसानों ने लाल किले की प्राचीर से फहराया झंडा

न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): किसान ट्रैक्टर परेड (Kisan Tractor Parade) में शामिल किसानों ने तयशुदा रास्तों और निर्धारित को धत्ता बताते हुए दिल्ली में प्रवेश किया। आईटीओ चौराहे और पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच तीखी झड़पें देखने को मिली। इस बीच किसानों ने ट्रैक्टरों का इस्तेमाल बैरिकेटिंग को तोड़ने और पुलिस को खदेड़ने के लिए किया। आईटीओ और रिंग रोड़ के रास्ते किसानों का एक बड़ा जत्था लालकिला पहुँचने में कामयाब रहा।  और पढ़े: Kisan Tractor Rally Live Updates: किसान हुए बेकाबू, दिल्ली में घुसे आंदोलनकारी

किसान के इस समूह में ट्रैक्टर के साथ कई बाइक सवार लोग भी शामिल थे। हाथों में किसान यूनियन और सिख धर्म का पावन झंड़ा थामे हुए इन किसानों ने लगातार नारेबाज़ी की। इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले की प्राचीर तक पहुँचने में कामयाब हो गये। उन्होनें काफी देर कर नारेबाज़ी और हुल्लड़ मचाने के साथ पोल पर चढ़कर अपना झंडा फहरा दिया। ये वहीं जगह है, जहां देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण (Flag hoisting) कर भाषण देते है।

भीड़ में शामिल कई लोग झंडा लगाने वाले का उत्साह बढ़ाने के लिए लगातार चिल्ला रहे थे। लालकिला परिसर में लगातार आंदोलनकारियों की भीड़ बढ़ती देख, गणतंत्र दिवस परेड ड्यूटी (Republic day parade duty) में लगे दिल्ली पुलिस के जवानों के हालत संभालने के लिए रवाना कर दिया गया है। मिल रही खब़रों के मुताबिक फिलहाल खब़र लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी किसान लाल परिसर के अंदर नहीं घुस पाये है। किसानों की रूख़ देखते हुए चांदनी चौक, फव्वारा चौक, कौड़िया पुल, नई सड़क, फतेहपुरी, खारी बावली और सदर बाज़ार इलाके में ट्रैफिक पर पाबंदी लगा दी गई। और देखे: Kisan Tractor Rally Live Updates: किसान हुए बेकाबू, दिल्ली में घुसे आंदोलनकारी

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More