नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी):किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) अब बेकाबू होती दिख रही है। किसानों के कई बड़े जत्थे अक्षरधाम, प्रगति मैदान और मयूर विहार के आसपास देखे गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नियमों का उल्लंघन किया। जिन नियम और शर्तों पर दिल्ली पुलिस ने किसान ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी थी। उसको आंदोलनकारी पूरी तरह दरकिनार करते दिखे। तकरीबन सभी बॉर्डरों पर आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। सिंघु बॉर्डर से मुकरबा चौक के पास दिल्ली पुलिस ने किसानों के उग्र होने पर आंसू गैस के गोले छोड़े इस बीच झड़प का माहौल बन गया।
कुछ इसी तर्ज पर टीकरी बॉर्डर पर भी ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों ने पुलिस बेरिगेटिंग तोड़ी। इस दौरान व्यवस्था संभालने में लगी दिल्ली पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान भी किसानों के सामने बेबस नज़र आये। इस दौरान किसान समिति द्वारा तैनात वॉलिंटियर व्यवस्था को संभालते दिखे। आंदोलनकारी ट्रैक्टर चालकों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ दिखी। साथ ही कई ट्रैक्टरों में सायरन और डीजे सिस्टम भी लगा हुआ था। जो कि काफी तेज आवाज़ निकाला रहा था। कुछ ट्रैक्टरों में हाइड्रोलिक सिस्टम लगे हुए थे, जो कि पुलिस बैरिकेडिंग (Police barricades) को हटाने के लिए प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा तैनात किए गए थे।
इस दौरान ट्रैक्टर बड़ी आसानी से कंक्रीट के बैरिकेड हटाते दिखे। इस दौरान किसानों के एक बड़े समूह ने लाल किला और संसद की ओर जाने वाला रूट पकड़ा। निजामुद्दीन, आईटीओ, राजघाट, लक्ष्मी नगर, प्रगति मैदान और अक्षरधाम समेत पूरा रिंग रोड जाम दिखाई दिया। किसान लगातार सेंट्रल दिल्ली (Central delhi) की ओर लगातार बढ़ते दिख रहे हैं। इस दौरान पांडव नगर पर किसानों की भीड़ ने पुलिस बैरिकेट तोड़ा। उनका अगला पड़ाव आईटीओ पर पुलिस की तैनाती भेदना है। कई जगह से लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने की खबर आई। इसके साथ ही कई जगह प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर लाठी और तलवारों से हमला करने की कोशिश की।
इस दौरान ट्विटर पर #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ ट्रेंड होता दिखा।
Kisan Tractor Parade live Updates
- साथ ही कंगना रनौत ने दिल्ली में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन के मसले पर ट्विट पर अपना वीडियो संदेश जारी किया।
- इस मौके पर एक्ट्रैस कंगना रनौत ने ट्विटकर लिखा कि- झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज
- किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आज कनॉट प्लेस को पूरी तरह बंद रखा। हर साल परेड निकलने के बाद तकरीबन 1 बजे के आसपास कनॉट प्लेस को खोल दिया जाता था।
- इस मसले पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण की प्रतिक्रिया भी सामने आयी, उन्होने कहा कि- ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ट्रैक्टरों सवार कुछ किसानों ने पूर्व अनुमति और तयशुदा रास्ते से भटक गये। जिनका निर्धारित मार्ग पर आना बेहद जरूरी है। और इससे भी ज़्यादा उनका अहिंसक रहना जरूरी है। ज़रा सी अनुशासनहीनता या हिंसा आंदोलन की छवि को गंभीर नुकसान पहुँचा सकती है।
- ट्रैक्टर मार्च के दौरान भड़की हिस्सा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि- किसान आंदोलन अभी तक शांतिपूर्ण रहा है। किसानों से अपील है कि शांति बनाए रखें और हिंसा ना करें। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। यदि इस आंदोलन में हिंसा हुई तो यह किसान आंदोलन को असफल बनाने की कोशिश कर रही ताकतों के मंसूबों की कामयाबी होगी इसलिए हर हाल में शांति बनाए रखें।
- संयुक्त किसान मोर्चा ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए अपना पक्ष रखा। मोर्चा ने किसानों को धन्यवाद देते हुए आज हुई हिंसा की निंदा की। साथ ही हिंसा और दंगाइयों से पल्ला झाड़ते हुए उन्हें बाहरी व्यक्ति करार दिया।
- गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर आपातकालीन बैठक बुलाई गयी। इसमें दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए गृहसचिव भी शामिल हुए। लाल किले को बंद कर दिया गया है। आंदोलनकारी किसान लाल किले के अंदर तक नहीं पहुंच पाये। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैयार रहने के आदेश जारी कर दिये गये है।
- Breaking News: मौजूदा बिगड़ते हालातों को देखते हुए गृहमंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से टीकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के हिंसाग्रस्त इलाके में इंटरनेट सेवायें बंद करने का फैसला लिया है।
- जब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत से पूछा गया कि- ट्रैक्टर परेड और विरोध प्रदर्शन किसान नेताओं के नियंत्रण में नहीं रहा तो उन्होनें ज़वाब दिया कि- हम उन लोगों को जानते हैं, जो अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहचान हो गयी है। राजनीतिक दलों के लोग हैं जो आंदोलन को भड़काने और हिंसक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
- दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
- आंदोलनकारियों ने लाल किले की प्राचीर से अपना झंड़ा फहराया।
- तनावपूर्ण माहौल और तोड़फोड़ करने के बाद प्रदर्शनकारी किसान लाल किले पर पहुँचे।
- पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में तैनात पुलिस का एक ज़वान इस दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी ज़वानों ने मदद पहुँचाते हुए उसे इलाज़ के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
- बिगड़ते हालातों के बीच राजस्थान की ओर से किसानों का एक बड़ा जत्था दिल्ली की ओर कूच करता दिखा। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और एसयूवी गाड़ियों के काफिले में शामिल जवान काफी तेजी से दिल्ली की ओर बढ़ रहे है। महिपालपुर, दिल्ली कैंट और रावतुला मार्ग होते हुए इनकी आईटीओ पहुँचने की संभावना जाहिर की जा रही है।
- बिगड़ते माहौल के बीच आईटीओ चौराहे पर कुछ आंदोलनकारी ट्रैक्टर सवार किसानों ने दिल्ली के जवानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, साथ ही पुलिस को खदेड़ कर अपने लिए रास्ता बनाया।
- आईटीओ चौराहे पर लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। कभी आंदोलनकारी किसान पुलिस पर तो कभी पुलिस प्रदर्शनकारियों पर हावी होती दिखी।
- इस बीच उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि- उत्तर प्रदेश में फिलहाल सबकुछ ठीकठाक चल रहा है। किसान पक्ष के वार्ताकार लगातार यूपी पुलिस के सम्पर्क में है। अभी तक पूरे प्रदेश में कहीं से भी लाठीचार्ज या आंदोलन भड़कने की कोई खब़र सामने नहीं आयी है।
- दिल्ली के नांगलोई इलाके में दिल्ली पुलिस के जवान ट्रैक्टर परेड का रास्ता रोकने के लिए सड़कों पर बैठ गये। जहां भारी संख्या में ट्रैक्टर सवार आंदोलनकारी पहुँचे थे।
- दिल्ली पुलिस के सिपाही को प्रदर्शनकारियों ने बचाया। आंदोकारियों का एक जत्था आईटीओ के पास सिपाही से मारपीट करने जा रहा था। इसी बीच दूसरे गुट के किसान आंदोलनकारियों ने आकर पुलिसकर्मी को सकुशल छुड़ाया।
- इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के प्रवेश/निकास द्वारों और ग्रीन लाइन पर सभी स्टेशनों को बंद कर दिया गया हैं। साथ ही समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर, बादली मोड़, जहाँगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस के सभी एन्ट्री एक्जिट प्वाइंट को बंद कर दिया गया है।
- प्रदर्शनकारियों को काबू करने और आईटीओ तक ही रोकने के लिए पुलिस ने भारी इंतज़ाम के बीच बैरिकेटिंग बढ़ाई और आंसू गैस के गोले दागे
- प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ के पास दिल्ली पुलिस की नाकेबंदी तोड़ी। पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कई आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस की गड़ियों को तोड़ा दिया।
- आईटीओ के पास विकास मार्ग पर आंदोलनकारी किसानों पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ते हुए लाल किले की ओर बढ़े
- इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ पर डीटीसी की एक बस को तोड़ा दिया।
- गाज़ीपुर की ओर से चलने वाली ट्रैक्टर रैली सराय काले खां, पुराना किला से होते हुए प्रगति मैदान पहुँच गयी।