न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने किशन भरवाड़ की हत्या (Kishan Bharwad Murder Case) के सिलसिले में बीते रविवार (30 जनवरी 2022) को नई दिल्ली से मौलाना कमर गनी उस्मानी (Maulana Qamar Gani Usmani) को गिरफ्तार किया, जिसकी पुष्टि एटीएस गुजरात के एसपी इम्तियाज शेख (ATS Gujarat SP Imtiaz Sheikh) ने की। गुजरात एटीएस ने इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि अहमदाबाद के धंधुका (Ahmedabad’s Dhandhuka) में बीते मंगलवार (25 जनवरी 2022) को 30 वर्षीय किशन भारवाड़ की हत्या सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कथित तौर पर गोली मारकर कर दी गयी थी।
एटीएस के मुताबिक मौलवी तहरीक फरोग-ए-इस्लामी (Tehreek Farog-e-Islami) नाम का एक संगठन चलाता है और कथित तौर पर उसने भाषणों के वीडियो ब्राडकास्ट किये ताकि अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के युवाओं को उकसाया जा सके ताकि वो इस्लाम का अपमान करने वालों को निशाना बनाने सके। फिलहाल एटीएस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इससे पहले एटीएस धंधुखा हत्या मामले में पाकिस्तान कनेक्शन होने की संभावनाओं पर जांच कर रही है।
धंधुका में किशन भरवाड़ की हत्या के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाथ सामने आने की बात भी कहीं जा रही है। तहरीक-ए-नमूस-रिसालत (Tehreek-e-Namoos-Risalat) नामक संगठन को कथित तौर पर हत्या में शामिल पाया गया है, जिससे इस हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पाकिस्तानी संगठन जिसे कथित तौर पर देश में एक राजनीतिक दल से जोड़ा गया है, जाहिर तौर पर गुजरात पाकिस्तानी एजेंडे पर तेजी से काम चल रहा है। इस संगठन को पहले तहरीक-ए-फारूक-इस्लाम (Tehreek-e-Farooq-Islam) के नाम से जाना जाता था।
हत्या और पाकिस्तानी संगठन के बीच सटीक संबंध की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी धंधुका हत्याकांड के पीछे हर मुमकिन एंगल के साथ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
बता दे कि अहमदाबाद ग्रामीण के धंधुका में किशन भारवाड़ नाम के एक 27 वर्षीय शख़्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। भरवाड़ अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जा रहा था। जब दो लोगों ने एक दोपहिया वाहन पर आकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक ने कथित तौर पर इस्लाम के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
पुलिस ने 29 जनवरी को हत्या के मामले में एक मौलाना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये तीनों लोगों की पहचान सब्बीर चोपड़ा (24), इम्तियाज पठान (27) और मौलाना मोहम्मद अय्यूब जवारावाला के तौर पर हुई है।