केएल राहुल बने रहेगें टीम इंडिया के मेन बैट्समैन- Virat Kohli

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को एक और मौका देते हुए उन पर विश्वास जताया है। राहुल ने तीन मैचों में अब तक 1, 0 और 0 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाये है। पिच पर उनकी फॉर्म परेशानी का सब़ब बना हुआ है। इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली ने माना है कि राहुल इस फॉर्मेट के मेन बल्लेबाज़ है। भले ही उन्होनें कुछ मैचों में कम स्कोर खड़ा किया हो।

खेल के बाद जब कोहली से राहुल की लड़खड़ाती परफॉर्मेंस (Staggering performance) के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि, मैं लगभग दो खेल पहले ठीक इसी दौर से गुजर हूँ। ये हालात बेहद जल्द बदलते है। केएल राहुल टीम इंडिया का चैंपियन खिलाड़ी रहा है। अगर पिछले 2-3 सालों में उसके बनाये स्कोर को देखा जाये तो उसकी खेल पारियां शायद विश्व क्रिकेट में हुए किसी भी मैच से बेहतर है। वो रोहित के साथ टीम इंडिया के मेन बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में कायम रहेगें।

आगे विराट कोहली ने कहा कि, वो टी 20 पहले की तरह टॉप ऑर्डर में ही खेलेगें। ऐसे में हमें केएल राहुल की फॉर्म को लेकर कोई खास चिंता नहीं है। इस तरह के क्रिकेट फॉर्मेट में खिलाड़ियों के फॉर्म में उतार-चढ़ाव आते रहते है। कभी बल्लेबाज़ बेहतरीन शॉट खेलता है  तो कभी पांच-छह गेंदों में उसके हाथों नाउम्मीदी आती है। इसी तरह जूझते हुए कभी वो एकाएक बेहतरीन वापसी करता है।

फिलहाल टीम इंडिया केएल राहुल टॉप ऑर्डर में तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ (Top order batsman) है। पिछले चार मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक रन ही निकल सका। इसके साथ ही उन्हें सीरीज़ के तीसरे मैच में प्रेफर किया गया। जब रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की और सूर्यकुमार यादव एक भी गेंद खेले बिना मैदान से बाहर रखा गया। महज 32 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी के बाद 22 साल के इशान किशन को टीम में जगह मिली। भारत आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ मैच हार गया। कप्तान कोहली की धमाकेदार पारी जीत दिलाने के लिए नाकाफी रही। इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर 52 गेदों का सामना करते हुए 83 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके दम पर इंग्लैंड ने 18.2 ओवरों में 157 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More