न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने व्यवसायी राज कुंद्रा के पोर्न ऐप रैकेट का भंडाफोड़ किया। पोर्न ऐप हॉट हिट (Porn App HotHit) की मदद से राज कुंद्रा को रोजाना अपने बैंक खाते में 9.65 लाख रुपये मिल रहे थे। Google Playstore पर HotHit मूवीज ऐप खुद को “बेहतरीन भारतीय फिल्में और वेबसीरीज” बताया है। जिसके वीडियो देखने के लिये मेंबरशिप लेनी पड़ती थी और मेंबरशिप फीस का भुगतान Paykun से किया जाता था।
इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह की मेंबरशिप उपलब्ध जैसे 99 रूपये में 28 दिनों को प्रीमियम मेंबरशिप, फुल एचडी सिनेमेटिक मेंबरशिप 45 दिनों के लिये 249 रूपयों में। ऐप के डिस्क्रिप्शन में आगे लिखा हुआ है कि- “हमारे पास सभी कैटेगिरी में भारतीय फिल्मों, शॉर्टफिल्में, वीडियो और वेब सीरीज का सबसे बेतरीन संग्रह है। हमारी ओटीटी मेंबरशिप ऑप्शन आपको हर महीने अनलिमिटेड वीडियो एन्टरटेनमेंट देगें। आप भी मस्ती और मनोरंजन के इस रोलरकोस्टर में शामिल हों।”
हॉटहिट की वेबसाइट के ‘अबाउट अस’ में ऐप ने खुद को “ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बताया है, सैकड़ों एडल्ट फिल्मों और हिंदी वेबसीरीज का आनंद लिया जा सकता हैं। हम हॉटहिट पर ऑरिजिनल स्टीमी कॉन्टेंट (Original Steamy Content) भी बनाते है, जो कि आज के वक़्त की जरूरत है। हर कोई स्ट्रेस से मुक्ति चाहता है, ऐसे में डबल मीनिंग वाले चुटकुलों और कुछ इंटीमेंसी से भरे आउट-ऑफ-द-बॉक्स एडल्ट कॉन्टेंट (Out-of-the-box Adult Content) से बेहतर कुछ नहीं।
इस साल फरवरी महीने में मुंबई पुलिस ने निवोदित कलाकारी को पोर्न फिल्मों के लिये नग्न दृश्य शूट (Nude Scene Shoot) करने के लिए मजबूर करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन फिल्मों को पेड वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन पर स्ट्रीम किया गया था।कई धारावाहिकों में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ को इस रैकेट का बड़ा खिलाड़ी बताया गया। वीडियो कथित तौर पर यूके में मोबाइल ऐप जैसे ऐटशॉट्स, न्यूफ्लिक्स और हॉटहिट पर अपलोड किये गये थे।
गिरफ्तार किये गये लोगों में रोवा खान उर्फ यास्मीन भी शामिल है, जो खुद को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बताती है। पुलिस ने खान के पति दीपांकर खासनवीस उर्फ श्याम बनर्जी को भी गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ने दावा किया कि वे उस कंपनी का हिस्सा हैं जिसने उस एप्लिकेशन को चलाया जिस पर पोर्न फिल्में ब्राडकास्ट की गयी। यास्मीन खान और खासनवीस दोनों ही हॉटहिट डिजिटल से जुड़ी हैं।
राज कुंद्रा के मोबाइल रिकॉर्ड की पुलिसिया जांच से पता लगा कि, उन्हें हॉट हिट से रोजाना पेमेंट हासिल होती थी। फरवरी में पुलिस द्वारा पोर्न रैकेट (Porn Racket) का भंडाफोड़ करने से ठीक पहले कुंद्रा को हॉट हिट से 3 फरवरी को 2.7 लाख रुपये मिले थे। इसी तरह उन्हें 23 जनवरी को 95,000 रुपये, 20 जनवरी को 1 लाख रुपये, 13 जनवरी को 2 लाख रुपये और 10 जनवरी को 3 लाख रुपये मिले।
इससे पहले मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने कहा कि राज कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी की दो कंपनियों के पास केनरिन लिमिटेड द्वारा विकसित 'हॉटशॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट' नामक मोबाइल ऐप था। उनके द्वारा चलाया जा रहा ऐप Hotshots उस वक़्त विवादों के घेरे में आया जब उस पर कथित तौर पर पोर्न कॉन्टेंट (Porn Content) बेचने के आरोप लगे।
शिकायतों के बाद इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store ने हटा लिया था। हालांकि ऐप का Android एप्लिकेशन पैकेज (APK) कई वेबसाइटों पर मौजूदा है। वीडियो शूट करने के बाद वीडियो को दो कंपनियों वियान और केंड्रिन को मुहैया करवा दिया जाता। जिनका मेंबरशिप पैटर्न (Membership Pattern) दूसरे मेनस्ट्रीम ओटीटी प्लेटफार्मों की ही तरह है। इन प्लेटफॉर्मों का विज्ञापन जमकर सोशल मीडिया पर भी किया गया। इन प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध कॉन्टेंट पूरी तरह अवैध क्योंकि देश में पोर्न वीडियों का प्रोडक्शन, रिलीजिंग और ब्राडकास्टिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है।
पुलिस ने ये भी कहा कि अदालत की इज़ाजत लेने के बाद राज कुंद्रा के ऑफिस की तलाशी ली गयी जहां कुछ और भी पोर्न क्लिप्स (Porn Clips) मिलीं। नतीजतन राज कुंद्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।