न्यूज डेस्क (प्रतिष्ठा शुक्ला): Kolhapur Communal Violence: महाराष्ट्र को छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सरजमीं माना जाता है, वहीं कोल्हापुर इलाके में औरंगज़ेब फैन क्लब (Aurangzeb Fan Club) की गतिविधियों में एकाएक इज़ाफा हो गया, जहाँ मुगल राजा और उनकी विचारधाराओं की तारीफ करने वाले एक व्हाट्सएप स्टेट्स को लेकर हिंसक झड़पें हुईं।
महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar of Maharashtra) में सूफी संत डांबरा हजारी (Sufi Saint Dambra Hazari) की दरगाह है और बीते रविवार (4 जून 2023) को इसी दरगाह में नमाज पढ़ी जा रही थी, इस दौरान इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर लहराये और भड़काऊ नारे लगाये, जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के कुछ और नये फैन सामने आये। एक खास समुदाय के कुछ लड़कों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में औरंगजेब और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की तस्वीरें और भड़काऊ गाने डाले, जिसके बाद ये स्टेटस जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से बीते मंगलवार (6 जून 2023) को कोल्हापुर में रैली निकाली गयी और कार्रवाई की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया, लेकिन बीते बुधवार (7 जून 2023) को बंद के दौरान बड़ी तादाद में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां जमा हो गये और हंगामा किया, जिसके चलते पुलिस को विरोध प्रदर्शन में दखल देना पड़ा।
कोल्हापुर प्रशासन के मुताबिक फिलहाल हालात पूरी तरह से काबू में है, लेकिन एहतियात के तौर पर वहां 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी गयी है। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की। साथ ही दो लोगों के खिलाफ विवादित व्हाट्सऐप स्टेट्स डालने का भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
अब लोग व्हाट्सएप पर भड़काऊ स्टेटस डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुस्लिम पक्ष का तर्क है कि हिंदुओं का विरोध हिंसक हो गया और उनके खिलाफ नफरत भरे नारे लगाये गये। इतना ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने भी कोल्हापुर में औरंगजेब व्हाट्सएप स्टेट्स विवाद की कड़ी जांच का वादा करते हुए ज़मीनी हालातों का भी जायजा लिया।