Korean Peninsula: किम जोंग उन ने दिये नरमी के संकेत, दक्षिण कोरिया को लिखा दोस्ती का पैगाम

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Korean Peninsula: कोरिया में हथियारों के परीक्षण को लेकर तनाव बढ़ने पर उत्तर के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (South Korean President Moon Jae-in) को दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के लिये ठोस कोशिशें करने के लिये धन्यवाद दिया। उत्तर कोरियाई नेता ने मून के साथ इसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे को खत लिखा। बता दे कि इस साल की शुरुआत से ही प्योंगयांग ने कई हथियारों के परीक्षण किये हैं, जिसमें बीते महीने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की लॉन्चिंग भी शामिल है।

बीते बुधवार (20 अप्रैल 2022) को मून ने किम को एक खत भेजा और एकजुटता की नींव रखने का प्रयास जारी रखने का वादा किया। दक्षिण कोरियाई नेता ने कहा कि ये कवायद संयुक्त घोषणाओं पर आधारित होगी, जो कि 2018 में शिखर सम्मेलन में पेश की गयी थी।

उन्होंने ये भी कहा कि वो ‘कठिन हालातों’ के बावजूद कार्रवाई करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मून के कार्यालय ने किम के साथ ‘दोस्ताना खतों’ के लेन-देन की बात कहीं। दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा कि, “किम जोंग उन ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों तक राष्ट्र के महान कार्य के लिये मून जे-इन द्वारा की गयी कोशिशों की तारीफ करेगें। साझा बातचीत उनके गहरे विश्वास की अभिव्यक्ति था।”

खत मुद्दे पर राष्ट्रपति मून जे-इन के प्रवक्ता पार्क क्यूंग-मी (Park Kyung-Mee) ने मीडिया से कहा कि- टकराव के वक़्त को बातचीत से दूर किया जाना चाहिये और प्रशासन को अंतर-कोरियाई जुड़ाव पर ध्यान देना चाहिये।

बीते गुरूवार (21 अप्रैल 2022) किम के हवाले से केसीएनए ने कहा-  उनके “ऐतिहासिक” शिखर सम्मेलन ने लोगों को आने वाले कल के लिये उम्मीदें दी। अगर दोनों पक्ष उम्मीदों के साथ बिना रूके कोशिश करते हैं, तो बेहतरीन संबंध विकसित होंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More