न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र (Kotdwar Assembly Constituency) में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force-BSF) के 30 से ज़्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। हाल ही में उनसे लिये गये टेस्ट सैंपल्स में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इस मामले पर कोटद्वार अंचल अधिकारी जीएल खोली ने मीडिया के बताया कि- कोटद्वार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा ड्यूटी पर पहुंचे बीएसएफ की 50वीं बटालियन की ई कंपनी में तैनात 82 जवानों में से 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तुरन्त प्रभाव से सभी को क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “बीएसएफ ने इन सभी ज़वानों को इलेक्शन ड्यटी (Election Duty) के लिये भुज सीमा के भेजा था। मंगलवार को कोटद्वार पहुंचने पर सभी अधिकारियों और जवानों का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें ये जवान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये गये।”
इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में 2,47,417 कोरोना के नये मामले सामने आये है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने आज (13 जनवरी 2022) दी। बता दे कि बीते बुधवार (12 जनवरी 2022) के मुकाबले आज सामने आये कोरोना के नये मामले 27 फीसदी ज़्यादा है। बुधवार को देशभर में 1,94,720 नये कोरोना के मामले दर्ज किये गये।