न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज (5 अगस्त 2023) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गये। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान आमने सामने की मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने आंतकियों को मुहंतोड़ ज़वाब दिया।
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान मौके पर बुरी तरह घायल हो गये और बेस अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होनें दमतोड़ दिया। गोलीबारी की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर चिनार कोर (Chinar Corps) ज़ाबांज ज़वानों ने मोर्चा संभाला। इस सैन्य कार्रवाई को ऑपरेशन हलान नाम दिया गया।
खब़र लिखे जाने तक सर्च ऑप्रेशन जारी रहा। साथ ही मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्प्स हैडक्वार्टर की ओर से बतौर रिइंफोर्समेंट इलाके में भारी हथियारों के साथ अतिरिक्त सैन्य बल भेजा गया है। साथ ही इलाके की निशानदेही कर दबिश की कार्रवाई करने के लिये जगह जगह हथियारबंद स्काउट्स को भी तैनात कर दिया गया है।