Kulgam’s Khandipora Encounter: हिज्बुल मुजाहिदीन का आंतकी ढ़ेर, इलाके को सुरक्षा बलों ने घेरा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खांडीपोरा (Khandipora in Kulgam District) इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन (HM- Hizbul Mujahideen) का एक आतंकी मारा गया। पुलिस ने आज (11 जून 2022) ये जानकारी ट्विट पर जारी की। पुलिस ने कहा कि, “आतंकी संगठन एचएम का आतंकी मारा गया। ऑपरेशन जारी है।”

बता दे कि कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान (Counter Terrorism Operation) चलाये गये हैं, जिनमें कई आतंकवादी (Terrorist) और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है।

गौरतलब है कि ज़्यादातर एनकाउंटर ऑपरेशन खुफिया सूचनाओं की बुनियाद पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किये गये हैं। कश्मीर में बीते मंगलवार (7 जून 2022) भी को दो एनकाउंटर हुए। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian district of South Kashmir) में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके (Chaktaras Kandi area of Kupwara district of North Kashmir) में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गये।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर (Sopore in Baramulla district of North Kashmir) में सोमवार (6 जून 2022) को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी हंजाला (Pakistani terrorist Hanjala) मारा गया।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More